June 15, 2020
तीन टीआई का तबादला शहर में होने लगी चर्चा
बिलासपुर.अलग-अलग स्थानों में लंबित कुछ मामलों में थाना प्रभारियों पर लग रहे आरोप के बाद सोमवार को एसपी ने कई थानों के प्रभारी बदल दिए, तो कुछ को इधर से उधर किया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को तोरवा थाने का प्रभारी बनाया गया है तो वही तोरवा थाने के प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता अब अजाक थाने में कामकाज देखेंगे। तारबाहर थाने के पूर्व प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार को लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप कर्मी के साथ सख्ती बरतने पर लाइन अटैच कर दिया गया था उन्हें इस बार सिविल लाइन थाने की जिम्मेदारी दी गई है । इसके अलावा 3 सहायक उप निरीक्षक और पांच आरक्षको का भी तबादला हुआ है, जिनमें सहायक उप निरीक्षक दिनेश तिवारी ,श्याम कुमार राठौर और शिव चंद्रा के अलावा आरक्षक सचिन नामदेव ,विवेक राय, देवेंद्र दुबे ,चंद्रभान सिंह और वीरेंद्र साहू का नाम शामिल है, जिनकी पदस्थापना मल्हार ,सीपत कोतवाली ,कोनी ,सरकंडा ,थाना सकरी में हुई है तो वही जूना पारा चौकी से चंद्रभान सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है।