May 5, 2024

कुल-उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

बिलासपुर. भारत रतन स्व.  अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा कुल-उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के बिलासा सभागार में किया जा रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ दिवस पर मुख्य अतिथि प्रो0 (डाॅ.) ललित प्रकाश पटेरिया,  कुलपति शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ (छ.ग.) एवं विशिष्ट अतिथि  ऋतु वर्मा, अन्तर्राष्ट्रीय पंडवानी गायिका छत्तीसगढ,़ कार्यक्रम के अध्यक्ष  कुलपति आचार्य (डाॅ.) अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी  के साथ कार्यक्रम के संयोजक कुलसचिव डाॅ. सुधीर शर्मा  उपस्थित रहें। छत्तीसगढ़ के राज्यगीत स्तुती के पश्चात् मंचस्थ अतिथियों द्वारा माॅं सरस्वती के प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात्  कुलपति एवं कुलसचिव  द्वारा पुष्पपौधा देकर मुख्य अतिथि का मंच पर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का प्रथम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से शुरू हुआ। इसके पूर्व स्वागत भाषण हेतु अधिष्ठाता छात्रकल्याण डाॅ. एच.एस. होता  को आमंत्रित किया गया। मंच का संचालन कर रही  श्रेया साहू ने सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. ललित प्रकाश पटेरिया  एवं विशिष्ट अतिथि  ऋतु वर्मा  का संक्षिप्त जीवन परिचय उपस्थितों के समछ रखा। अध्यक्षिय उद्बोधन हेतु  कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी  को आमंत्रित किया गया,  कुलपति  ने अपने उद्बोधन में कहा की साहित्य, कला एवं संस्कृति को धारण करने अर्थात् इसके द्वारा ही व्यक्तित्व विकास और मनुष्य के विकास की कल्पना पूर्ण होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. ललित प्रकाश पटेरिया  द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की समारोह में मुझे आमंत्रित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और कहा की यह कुल-उत्सव का आयोजन के सफल प्रयास है और शुभकामना प्रदान की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  ऋतु वर्मा  ने अपने उद्बोधन में अपने पूर्वानुभवों को व्यक्त करने हुए कहा की विशेष रूप से कला के साथ पठन पाठन को जरूरी है। क्रमशः कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन हुआ जिसमें कु. अपूर्वा ने कथक, विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग से विभिन्न प्रकार के नृत्य-संगीत,  डिलेश्वर साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी संगीत, विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के शिक्षक  हैरी जार्ज एवं कुलसचिव डाॅ सुधीर शर्मा  के द्वारा उपस्थितों के आग्रह पर गीत प्रस्तुत किया,  नरेन्द्र पटेल एवं उनकी मण्डली द्वारा उच्चशिक्षा पर जसगीत एवं सत्र के विशेष कार्यक्रम के रूप में  ऋतु वर्मा और उनकी टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में सुप्रसिद्ध पंडवानी गायन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिवस के प्रथम चरण के अंत में कुलपति एवं कुलसचिव  के द्वारा  ऋतु वर्मा और उनकी टीम को साल और श्रीफल भेंट किया। इसके पश्चात् कुलसचिव  द्वारा कार्यक्रम के प्रथम चरण के समापन की औपचारिक घोषण की और मंचस्थ एवं सभी उपस्थितो का धन्यवादन एवं अभिवादन किया गया।

इसके पश्चात् पुनः शाम 05 बजे से कुल-उत्सव के प्रथम दिवस के द्वितीय एवं अंतिम चरण का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का द्वितीय सत्र ‘‘कवि सम्मेलन’’ से शुरू हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि आचार्य (डाॅ)  देवेन्द्र देव, हरियाणा प्रदेश प्रभारी हिन्दी साहित्य भारती बोली (उत्तरप्रदेश) रहें। कार्यक्रम के अध्यक्ष डाॅ. संजय अलंग,  संभागायुक्त, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर (छ.ग.) एवं स्वागताध्यक्ष  कुलपति  आचार्य (डाॅ.) अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी  उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंत्र संचालन का दायित्व कविवर डाॅ. राजेन्द्र मौर्य, बिलासपुर (छ.ग.) ने किया और कार्यक्रम आयोजन पर साधुवाद प्रदान किया। कविवर  मीर अली मीर, रायपुर (छत्तीसगढ़)  ने माॅ शारदे की वंदना के कार्यक्रम के शुरूवात की वहीं  गोपाल पाठक , बरेली (उत्तरप्रदेश) ने गीता-महाभारत, ज्ञान और गजल पर शेर एवं  कुवंर जावेद , कोटा (राजस्थान) ने राष्ट्रभक्त एवं नवयुवक को प्रेरित करते हुए प्रस्तुति अर्जित की। क्रमशः कवि सम्मेलन के कार्यक्रम में कविवर दिनेश कुशवाहा, गहिला (उत्तरप्रदेश),  रफीक रिवानी , रीवा (मध्यप्रदेश), ने विधिध प्रस्तुति दी और शमा बांधे रखा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के अधिकरी, कर्मचारी एवं विभिन्न महाविद्यालय छात्र-छात्राएॅं, मिडिया के लोग एवं शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यक्तित्व के लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नया साल में रायपुर ट्रैफिक पुलिस की शानदार भेंट
Next post तिफरा पुलिस कालोनी के निवासियों ने शराब हटाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!