तीसरी बार पिता बनने से पहले खुल गई Bangladesh के ऑलराउंडर Shakib Al Hasan की किस्मत, 15 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में होगी वापसी


ढाका. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने हाल में इस बात का ऐलान किया था कि वो जल्द तीसरी बार पिता बनने वाले हैं. ऐसा लगता है कि उनके घर में नए मेहमान के आने से पहले ही उनकी किस्मत के बंद दरवाजे खुल गए हैं. वो जल्द ही मैदान में अपना कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे

सट्टेबाजों से संपर्क की जानकारी नहीं देने पर एक साल का बैन झेलने वाले अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को अगले हफ्ते वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जिससे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी का रास्ता साफ हो गया.

3 मैचों की इस घरेलू सीरीज के लिए तमीम इकबाल की कप्तानी वाली टीम में 3 नए चेहरों शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद और मेहदी हसन को भी जगह दी गयी है. बैन लगने के बाद शाकिब के लिए यह पहला इंटरनेशल टूर्नामेंट होगा. उन्हें इससे पहले इस सीरीज के लिए चुने गए 24 सदस्यीय शुरुआती टीम में भी शामिल किया गया था.

बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान रह चुके 33 साल के शाकिब ने बीते साल नवंबर में बंगबंधु टी20 कप घरेलू टूर्नामेंट से कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी की थी. शाकिब के अलावा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और रूबेल हुसैन की भी बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है.

बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने बताया, ‘स्वाभाविक रूप से हम शाकिब अल हसन की टीम में वापसी से खुश हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वह मैच का पासा पलटने में सक्षम हैं और हम बहुत जल्द ही उनके सर्वश्रेष्ठ लय में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.

टीम इस प्रकार है: तमीम इकबाल (कप्तान), शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिट्टन दास, महमूदुल्लाह, अफिफ हुसैन, सौम्य सरकार, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, तैजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मेहिदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!