April 19, 2024

Suresh Raina को लेकर बहस में उलझे Gautam Gambhir और parthiv patel, ये है बड़ी वजह


मुंबई. IPL 2021 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग ऑर्डर को लेकर भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सवाल उठाए.

गंभीर ने धोनी के फैसले पर उठाए सवाल

बता दें कि इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने सुरेश रैना को बल्लेबाजी के लिए नंबर तीन की जगह नंबर 4 पर उतारा. धोनी का ये फैसला गौतम गंभीर को समझ में नहीं आया. गौतम गंभीर ने धोनी के इस फैसले पर हैरानी जताई है.

रैना को नंबर चार पर क्यों?

गौतम गंभीर ने IPL कमेंट्री के दौरान कहा, ‘आप जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सुरेश रैना कितने साल से 3 नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, फिर भी उनको बल्लेबाजी के लिए नंबर तीन की जगह नंबर 4 पर उतारा गया.’

गंभीर ने किया ये सवाल

गौतम गंभीर ने आगे कहा, ‘सुरेश रैना की जगह नंबर 3 पर मोईन अली को भेजने के पीछे क्या सोच है वो तो धोनी ही बता पाएंगे.’ इसके बाद गौतम गंभीर की बात को काटते हुए पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने अपनी राय रखी.

गंभीर और पार्थिव के बीच बहस

पार्थिव पटेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सुरेश रैना काफी समय से नहीं खेले हैं. वहीं, मोईन अली भारत के खिलाफ हाल ही में टी-20 और वनडे सीरीज खेलकर आ रहे हैं, इसलिए मोईन अली को सुरेश रैना से पहले नंबर तीन पर भेजने के पीछे धोनी की ये सोच रही होगी.’

गंभीर का पार्थिव के बयान पर पलटवार

गौतम गंभीर और पार्थिव पटेल के बीच ये बहस यहीं खत्म नहीं हुई. इसके बाद गंभीर गौतम गंभीर ने पार्थिव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘लेकिन फिर भी आपको दूसरा विकेट जल्दी गिरते ही सुरेश रैना को भेजना ही पड़ा. इसके बाद आकाश चोपड़ा ने दोनों के बीच इस बहस को शांत कराया.’

पहले मैच में चेन्नई को मिली हार

बता दें कि दिल्ली के खिलाफ आईपीएल मैच में 7 रन पर ही चेन्नई का पहला विकेट गिर गया जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने सभी को चौंकाते हुए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सुरेश रैना की जगह मोईन अली को भेजा. फिर 7 रन के स्कोर पर ही चेन्नई का दूसरा विकेट भी गिर गया. इसके बाद सुरेश रैना चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. इसी दौरान रैना के बैटिंग ऑर्डर को लेकर कमेंट्री के दौरान गौतम गंभीर ने धोनी के फैसले पर सवाल उठाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IPL 2021 : MS Dhoni की इस पुरानी गलती से CSK को हुआ नुकसान, ट्विटर पर फैंस ने दिए ये रिएक्शन
Next post WhatsApp ने बताए ये कमाल के कीबोर्ड शॉर्टकट, अब यूं करें मैसेज अनरीड या चैट डिलीट
error: Content is protected !!