तेज गति वाहन पर यातायात पुलिस की प्रभावी कार्रवाई


बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  प्रशांत अग्रवाल द्वारा यातायात पुलिस को प्रतिदिन यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जाने निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात  रोहित कुमार बघेल ने बताया कि दिनांक 5 एवं 6 मार्च 2020 को राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग में मोतीलाल पेट्रोल पंप के पास सहित बिलासपुर शहर के प्रमुख चौक सत्यम, चौक पुराना बस स्टैंड, लिंक रोड, मंगला क्षेत्र एवं सरकंडा क्षेत्र में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा स्वयं उपस्थित होकर* पुलिस टीम के *निरीक्षक अरविंद किशोर खालको, प्रमोद किस्पोट्टा, एस0 एक्का* हमरा स्टाफ की टीम के साथ तेज रफ्तार चलाने वाले कार एवं ऑटो सहित अन्य वाहन से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है पर *ऑटोमेटिक स्पीड राडार गन विथ प्रिंटर* के माध्यम से 64 प्रकरण बनाए गए । जिनका मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 112 /184 अंतर्गत प्रशमन  किया गया।

इस प्रकार ऐसे ऑटो चालक जिनके द्वारा बिना वर्दी धारण कर वाहन चलाते पाया गया 33 ऑटो चालकों पर धारा 9/ 177 के अंतर्गत कार्यवाही की गई कुछ ऑटो चालक द्वारा अपने बाजू में सवारी बैठाकर चलाते पाए उन पर 21 प्रकरण बनाए गए बिना परमिट वाहन परिचालक करते पाए जाने पर 9 प्रकरण तैयार किए गए साथ ही कार आदि वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगने पर वाहनों के 27 चालकों के कार आदि वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए , उन्हें सीट बेल्ट की आवश्यकता एवं उपयोगिता की जानकारी दी गई आगामी दिनों में यातायात पुलिस द्वारा एक दैनिक विशेष अभियान चलाया जावेगा।

साथ ही साथ शहर यातायात प्रबंधन व्यवस्था के सुधार हेतु कार एवं दुपहिया आदि वाहन चालक जो स्टॉप लाइन तथा रेड सिग्नल जंपिंग करते हैं । रॉन्ग साइड वाहन चलाते हैं तथा मुख्य मार्गों के आसपास अथवा रॉन्ग साइड कार खड़ी कर यातायात को बाधित करते हैं उन पर *मोबाइल फुटेज की भी कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही के तहत शहर के प्रमुख चौक अग्रसेन चौक सीएमडी चौक नेहरू चौक मंदिर चौक मंगला चौक महामाया चौक पर यातायात पुलिस के जवान द्वारा यातायात व्यवस्था के संचालन के साथ ऐसे कार तथा अन्य सभी प्रकार के वाहन चालक जो वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी करते वाहन चलाते हैं उनके विरूद्ध सतत कार्यवाही की जा रही है अद्यतन यातायात जवानों द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों से उल्लंघन कर्ताओं के 1478 मोबाइल फुटेज उपलब्ध कराएं हैं इस आधार पर यातायात कार्यालय द्वारा अब तक *800 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं* जिनका विवरण यातायात पुलिस के जवान द्वारा उनके रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र पर दिए गए पते के आधार पर पारित किया जा रहा है।

अब तक जारी नोटिस के आधार पर 489 लोगों द्वारा यातायात कार्यालय सत्यम चौक में उपस्थित होकर कैशलेस ट्रांजैक्शन के माध्यम एटीएम कार्ड द्वारा जुर्माना पता कर प्रकरण निराकृत किया गया है ऐसे वाहन चालक जिनको फुटेज नोटिस जारी हुए हैं 10 दिवस से अधिक का समय हो चुका है और जिनके द्वारा प्रकरण निराकरण नहीं कराया गया है उनके प्रकरण छाट कर उन प्रकरणों को माननीय न्यायालय पेश हेतु कार्यवाही की जा रही है ।अतः जिन्हें फुटेज नोटिस प्राप्त हुआ है वह अति शीघ्र यातायात मुख्यालय में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण करावे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!