तोरवा पुलिस की कार्रवाई : गांजा बेचते दो आरोपी पकड़ाये

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल के आदेश अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक निमेँश बरईया के निर्देशानुसार अवैध रूप से नशे का काम करने वाले असामाजिक तत्वो  के विरुद्ध कारवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए थे,जिसमें आज तोरवा  पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों 1. अमर उर्फ पिंटू सुखधाम पिता जितेंद्र शुक्ला उम्र 20 साल बापू उपनगर तोरवा तथा शुभम खटीक उर्फ विशाल खटीक पिता महेंद्र खटीक उम्र 22 साल टिकरापारा थाना कोतवाली को सूझबूझ एवं समझदारी से रेड  करके मूखबिर सूचना पर देवरीखुर्द के पास से 02 किलो गांजा, दो अलग-अलग थैले में रखा हुआ, जिसकी कीमत लगभग ₹13000 रुपये, नगदी ₹2900 रुपये, घटना में प्रयुक्त परिवहन करते 02 नग मोटरसाइकिल,एक बिना नंबर स्लेटी कलर का बुलेट एवं एक अन्य मोटरसाइकिल इसके साथ ही दो मोबाइल कुल मशरुका ₹ *135900*  तोरवा  पुलिस द्वारा जप्त  की गई एवं दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा *20b एनडीपीएस एक्ट* के तहत कारवाही करके माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है.कार्यवाही मेँ थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी के अलावा उनि हृदय शंकर पटेल, सउनि भरत राठौर, आर. सत्य पाटले, आर.अविनाश कश्यप, पेट्रोलिंग आर के साथ सम्पूर्ण तोरवा पुलिस  स्टाफ ने सराहनीय भूमिका निभाई हैं. यह दोनों आरोपी परिवहन करते पाए गए एवं गांजा को खपाने का प्रयास कर रहे थे.ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!