तोरवा बुधवारी बाजार सहित रेलवे क्षेत्र पूरी तरह से बंद रहा
बिलासपुर. कांग्रेस द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए भारत बंद का समर्थन किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी शहर के नेतृत्व में सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में बंद कराया रेलवे परिक्षेत्र बिलासपुर के कांग्रेस जनों द्वारा पार्षदों के नेतृत्व में तोरवा, बुधवारी बाजार, हेमू नगर, स्टेशन चौक, पुराना पावॅर हाउस से रैली निकालकर व्यापारियों से अपील कर पूरी तरह से बंद कराया गया. बुधवारी बाजार व्यापारी संघ ने भी बंद को समर्थन प्रदान किया और खुद से दुकानें बंद रखी. पार्षद अजय यादव, ईब्राहिम अब्दुल खान, साई भास्कर, परदेशी राज के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रदेश के प्रवक्ता अभयनारायण राय, जिला-महामंत्री नसीम खान, कमलेश दुबे,ने पूरे क्षेत्र का कांग्रेस का झण्डा लेकर भ्रमण किया और बंद के कारण जनता को बताया.
बुधवारी बाजार, गुरूनानक चौक, हेमूनगर चौक, स्टेशन चौक की दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक पूरी तरह बंद रही. बंद को समर्थन देते हुए रैली में प्रमुख रूप से शेखर राव, राजा व्यास, सैयद इमरान, राज बंजारे, जोगेंदर गोयल, भास्कर राव, इलियास खान, दुर्गा बंजारे, राहुल, प्रवीण चौहान, अभिलाश रजक, विनोद यादव, नवीन राव, अरविंद गोकूल, अजमद खान, शैलेष, राजा साहा, महेन्द्र यादव, शंकर यादव, आनंद दोरा, आलविन्द, तिलक सिंह नेताम, आरती ठाकुर, वाहिदा बेगम, शिवचरण नेताम, सोनू चौहान आदि उपस्थित थे।
पार्शद अजय यादव, अब्दुल खान, साई भास्कर और परदेषी राज ने सभी व्यापारी संघ का आभार प्रगट किया