तोरवा में प्रस्तावित बस स्टैण्ड हटाने दिया ज्ञापन


बिलासपुर. शासन/प्रशासन द्वारा प्रस्तावित धान मण्डी रोड तोरवा बिलासपुर में अस्थायी रूप से बस स्टैण्ड को अन्यत्र स्थान पर स्थानान्तरित किये जाने हेतु कलेक्टर, सांसद, विधायक, महापौर, सभापति, आयुक्त, जोन कमिश्नर, प्रदेश महामंत्री कांग्रेस, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस को दिनांक 16.03.2020 को ज्ञापन दिया गया। उक्त स्थान पर आटो स्टैण्ड खुलने पर आटो चालकों की भीड़, पान दुकान, नशेड़ियों एवं असामाजिक तत्वों का अड्डा बनने, आये दिन सड़क दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता एवं उक्त रोड बाईपास रोड होने के कारण देवरीखुर्द, बूढ़ादेवनगर, तोरवा, लालखदान, शंकरनगर, हेमूनगर, कासिमपारा आदि क्षेत्रों में निवासरत् लोगों व स्कूली बच्चों का आना-जाना इसी रोड से निरन्तर होता है। ज्ञापन सौंपने में वार्ड पार्षद मोतीलाल गंगवानी, सैय्यद निहाल पूर्व पार्षद, शशांक शर्मा, नसीम खान वरिष्ठ कांग्रेस नेता, भागवत यादव पूर्व पार्षद, महेन्द्र यादव, शंकर यादव, सुब्रत दत्ता, सुनील बाली, निर्मल जीवनानी, ताराचंद राय, शेषनारायण गंगोत्री पूर्व पार्षद, पी.एन.बजाज, अनूप सरकार, महेश सिदारा, डुलाराम मोटवानी सहित मोहल्ले के रहवासीगण उपस्थित थे।
उक्ताशय की जानकारी वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेसी शशांक शर्मा ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!