June 25, 2020
त्रिलोक श्रीवास ने सहयोगियों के साथ किया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से भेंट
बिलासपुर.जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1. बिलासपुर ..मार्गदर्शक, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर एवं प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दौरे के दौरान मरवाही जाकर बिलासपुर, बेलतरा के कांग्रेस जनों के साथ उनसे भेंट किया और आगामी मारवाही चुनाव के संबंध में उन से चर्चा किया, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ नंदकिशोर वर्मा छोटे, कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, पंडित सुनील शर्मा कांग्रेस नेता, राजेश सिंह गौड़ जिला सचिव जिला कांग्रेस, कौशल श्रीवास्तव, वीरेंद्र भारत, मोहसिन खान, गणेश वर्मा, राहुल सिंह ठाकुर, मंगल बाजपेयी, राकेश चौहान,पार्थ पोर्ते, उपस्थित थे,इस अवसर पर जिला सर्व सेन समाज जिला गौरेला,पेंड्रा, मरवाही के जिलाध्यक्ष .अनुपम सेन ने सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को सर्व सेन समाज के लोगों के लिए आर्थिक सहायता एवं सामूहिक बीमा करने संबंधी ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें सेन समाज के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोहर सेन,संतोष सेन, कान्हा श्रीवास,. मनोज श्रीवास अजय सेन विजय सेन दिनेश सेन प्रशांत श्रीवास बच्चू श्रीवास रामू श्रीवास लाला हरण श्रीवास घनश्याम सुमित श्रीवास चंद्रमणि नवीन शुभम श्रीवास विकास श्रीवास आदि सेन समाज के लोग भी उपस्थित थे.