थाना प्रभारी की बदसलूकी : मुंबई से लौटे लोगो की सूचना देने वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कराने की दी धमकी

वाराणसी/चंदन केसरी. मुंबई से लौटे कुछ व्यक्ति जो कि  हाथी बाजार से होते हुए सेवापुरी जा रहे थे। जिन्हें ग्रामीणों ने रोककर पूछताछ की तो उन्होंने मुंबई से आना बताया। जिस पर ग्राम के एक जागरूक व्यक्ति ने जंसा थानाध्यक्ष को सूचना दी कि कुछ लोग मुंबई से गांव पहुँचे है। जिन्हें ग्रामीणों ने रोक रखा है।इनकी स्वास्थ्य की जांच करा देते। लेकिन जिस व्यक्ति ने यह सूचना थानाध्यक्ष को दी तो उन्होंने उस व्यक्ति से  अभद्र भाषा का प्रयोग कर कहा कि उन्हें जाने दे। वह जहा जा रहे है,और उल्टे मुकदमा दर्ज कराने की धमकी तक दे डाली। जिसके बाद ग्रामीण अड़ गये और बिना जांच कराए न छोड़े जाने की बात पर डटे रहे। थाना प्रभारी व नागरिक के बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे थाना प्रभारी महोदय अभद्र भाषा बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं। जंसा थानाध्यक्ष द्वारा ग्रामीण से अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे देश मे कोरोना महामारी का कहर है जहां लोग एक दूसरे की मदद कर रहे है। वही पुलिस भी इस महामारी में आमजन की मदद कर सेवा भाव से अपनी ड्यूटी कर रही है। लेकिन कुछ पुलिस कर्मियों के वजह से सारे विभाग को शर्मिदा होना पड़ता है। जंसा थानाध्यक्ष के बिगड़े बोल से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
पुलिस से मदद मांगना पड़ा महंगा  मुकदमा दर्ज कराने की मिली धमकी
गौरतलब है कि  कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते केस को देखते हुए जिले में 3 मई तक धारा144 लागू कर दिया गया है। इस दौरान ना तो किसी को बाहर जाने की अनुमति है ना ही बिना चेकअप कराये वाराणसी में आने की। प्रसाशन द्वारा इतनी सख्ती होने के बाद भी जिले में जंसा थाना प्रभारी और एक स्थानीय नागरिक के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में स्थानीय नागरिक जंसा थाना प्रभारी को मुंबई से लौटे कुछ लोगों के बारे में सूचना दे रहा है। ऑडियो में स्थानीय नागरिक थाना प्रभारी को बता रहा है कि मुंबई से पैदल आये तीन लोग हाथी बाजार से होकर सेवापुरी की तरफ जा रहे थे। थाना प्रभारी को फोन करने वाला नागरिक मुंबई से आये लोगो की सूचना देने के बाद इन लोगों को रोकने और उनका चेकअप कराने की बात कही,जिसके बाद जंसा थाना प्रभारी ने उन्हें बिना चेकअप के ही छोड़ देने को कहा और स्थानीय नागरिक से अभद्र भाषा मे बात करते हुए उसके ऊपर ही एफआईआर करने की धमकी देने लगे। जिस पर स्थानीय नागरिक अड़ गए और बिना एम्बुलेंस एवं जांच के नागरिकों को छोड़ने से मना कर दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!