दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा 9 ट्रेनों में “मेरी सहेली” ट्रेन की सुविधा, अकेले यात्रा कर रही महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा


बिलासपुर. ट्रेन से यात्रा कर रही महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरे देश में रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “मेरी सहेली”  नामक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा ट्रेनों में अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, सफर के दौरान महिला आरपीएफ़ कर्मी के द्वारा व्यक्तिगत रूप से महिला यात्रियों से मिलकर सुरक्षा संबंधी व अन्य किसी भी तरह की समस्याओं को सुना जा रहा है, उन्हें जागरूक किया जा रहा है तथा रास्ते में आने वाली सुरक्षा संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आरपीएफ़ हेल्प लाईन नं.182 और संबन्धित मण्डल सुरक्षा कंट्रोल का नंबर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के द्वारा भी जोन क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली चुनिंदा ट्रेनों में पाइलट प्रोजेक्ट के रूप में “मेरी सहेली” अभियान चलाकर महिला यात्रियों को सहायता पहुंचाने के साथ-साथ जागरूक कर उनकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जा रहा है I  वर्तमान में बिलासपुर, रायपुर और नागपुर मंडलों के द्वारा निम्न ट्रेनों में आपरेशन मेरी सहेली चलाया जा रहा है, अभियान के सफल होने पर अन्य ट्रेनों में भी इसे लागू किया जाएगा-जोन गाड़ियों के नं. एवं नाम  रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा व्यक्तिगत रूप से महिला यात्रियों से संपर्क किए जाने वाले स्थान  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर 08517 कोरबा-विशाखापट्नम लिंक एक्सप्रेस कोरबा, चांपा, बिलासपुर, रायपुर 02441 राजधानी एक्सप्रेस बिलासपुर,
02853 अमरकंटक एक्सप्रेस  दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, पेन्ड्रा, अनूपपुर, शहडोल  05160 सारनाथ एक्सप्रेस दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, पेन्ड्रा, अनूपपुर, शहडोल  02810 हावड़ा-मुंबई मेल ब्रजराजनगर, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगाँव, गोंदिया, डोंगरगढ़, भंडारा   02834 हावड़ा-अहमदाबाद ब्रजराजनगर, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, राजनांद गाँव, डोंगरगढ़, कामटी 02070 गोंदिया- रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस गोंदिया, राजनांदगाँव, डोंगरगढ़ 02069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस राजनांदगाँव, डोंगरगढ़, गोंदिया 02809  मुंबई-हावड़ा मेल राजनांद गाँव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर क्षेत्राधिकार मे यात्रा कर रहे महिला यात्रियों के लिए सुरक्षा हेल्प लाईन नं. 182 के अलावे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष बिलासपुर मोबाइल नं. 9752876748, सुरक्षा नियंत्रण कक्ष रायपुर मोबाइल नं. 975444099, सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर मोबाइल नं. 9730078708, क्षेत्रीय नियंत्रण कक्ष बिलासपुर मोबाइल नं. 9752475714 चौबीस घंटे उपलब्ध हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!