May 9, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

डीईओ ने अनुकम्पा नियुक्ति देने के पूर्व आम जनता से मंगाई जानकारी : जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनुकम्पा नियुक्ति के लिए छह प्रकरणों पर विचार किया जा रहा है। इन आवेदकों के परिवारों में शासकीय नौकरी में होने की जानकारी यदि किसी को हो तो वे पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक 25 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सूचना दे सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विभाग में फिलहाल यशवंत कुमार ग्राम टेंगनमाड़ा विकासखण्ड कोटा, मिर्जा अजीम बेग मरीमाई मंदिर रोड बिलासपुर, हिमांशु वर्मा ग्राम सेवार पोस्ट बिल्हा, मो. जुबैर खान तालापारा बिलासपुर, श्रीमती ज्योति कश्यप जरहागांव तखतपुर और लोकेश्वर पोर्ते पेण्ड्री जिला जांजगीर ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन किये हुये हैं। उनके आवेदनों, दस्तावेजों एवं शपथ पत्र का नियमानुसार परीक्षण किया जा रहा है। आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।

सामान्य प्रशासन समिति की बैठक अब 18 अगस्त को : जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 18 अगस्त गुरूवार को शाम 4 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष बिलासपुर में आयोजित की गई है। इसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान करेंगे। पूर्व में यह बैठक 17 अगस्त को आयोजित की गई थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से बैठक की तिथि मे परिवर्तन किया गया है।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 16 अगस्त को :  जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 16 अगस्त को समय-सीमा की बैठक के उपरांत जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।   बैठक में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत एकल ग्राम योजना एवं रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति हेतु अनुमोदन, आई.एस.ए. के अंतर्गत रूचि के अभिव्यक्ति में प्राप्त न्यूनतम दर का अनुमोदन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माण कार्य में निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर के स्वीकृति विषयक, जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माण कार्य में समय वृद्धि में अनुमोदन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पुनरीक्षित योजनाओं का प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्व स्वीकृत योजनाओं में मांग संख्या का परिवर्तन विषयक, आय-व्यय का अनुमोदन एवं अध्यक्ष महोहदय की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन 5 सितम्बर तक : राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के प्रतियोगियों को राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। प्रतियोगियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग राज्य में स्थित निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से दिया जाएगा। आवेदन पत्र जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में 5 सितम्बर 2022 को शाम 4 बजे तक जमा कर सकते है। आवेदक को छ.ग. राज्य का मूल निवासी, स्नातक उत्तीर्ण, आयु 1 जनवरी 2022 को 20 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य एवं स्थायी जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। आवेदक के पालक या अभिभावक की वार्षिक आय 3 लाख तक हो तथा जो शासकीय सेवा में कार्यरत न हो। योजना तथा आवेदन पत्र के प्रारूप आदि से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से प्राप्त एवं डाउनलोड कर सकते है।

इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग आवेदन 26 अगस्त तक  :  राज्य के प्रतिभावान अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो वर्ष 2022-23 में ड्राप लेकर प्री. इंजीनियरिंग एवं प्री. मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, उन्हें निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों को प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर चयन करके प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन पत्र जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में 26 अगस्त 2022 को शाम 4 बजे तक जमा कर सकते है। आवेदक को छ.ग. राज्य का मूल निवासी, स्थायी जाति प्रमाण तथा कक्षा 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक या समतुल्य ग्रेड गणित एवं जीव विज्ञान विषय में प्राप्त किया होना आवश्यक है। आवेदक के पालक या अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजना तथा आवेदन पत्र के प्रारूप आदि से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से प्राप्त एवं डाउनलोड कर सकते है।

’बिलासपुर जिले में आज 86.3 मि.मी. वर्षा दर्ज’ ’सबसे अधिक तखतपुर तहसील में हुई बारिश’ : बिलासपुर जिले में आज 86.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तखतपुर तहसील में 146.7 मिमी. एवं सबसे कम रतनपुर में 43 मि.मी. वर्षा हुई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में आज 73 मि.मी., बिल्हा तहसील में 54 मि.मी., मस्तूरी  में 122.5 मि.मी., कोटा में 89.2 मि.मी., सीपत तहसील में 98, बोदरी में 65.3 मि.मी., बेलगहना में 85.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 1 जून से आज तक जिले में कुल 864.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।

स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन 14 अगस्त को : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन जिले के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में 14 अगस्त 2022 को सुबह 7.30 बजे किया जाएगा। यह दौड़ नेहरू चौक से प्रारंभ होकर देवकीनंदन चौक, कम्पनी गार्डन, राघवेन्द्र राव सभा भवन, सदर बाजार, गोल बाजार मार्ग से होते हुए लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय परिसर के पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभाभवन में सम्पन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO – तिरंगा झंडा का सम्मान करना हम सब का दायित्व है : रामशरण
Next post विभाजन की त्रासदी हमें अखंड भारत का मूल्‍य समझाती है : उपमुख्‍यमंत्री
error: Content is protected !!