दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने की अनेक तैयारियां

बिलासपुर. भारतीय रेलवे में 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जायेगी। जिससे के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित सभी बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर रेल मंडलो में विभिन्न प्रकार के कार्यकंम आयोजित किये जायेगें। इसी आयोजन के तहत सुबह 10.00 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी द्वारा मुख्यालय भवन के प्रागंण में आयोजित एक कार्यक्रम राष्ट्रपिता माहत्मा गॉधी के चित्र पर श्रंद्वद्वा सुमन अर्पित करेगे तथा स्वच्छता से संबंधित शपथ दिलायगें। इसके पश्चात स्कूली बच्चो द्वारा संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें, तत्पश्चात स्वच्छता संबंधित विभागों को रनिंग शील्ड महाप्रबंधक के द्वारा प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर 10.30 बजे स्काउट एवं गाईड के स्कूली बच्चो के द्वारा नुकड नाटक का आयोजन किया जायेगा, साथ ही सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर दो गॉधी का चित्र का अनावरण किया जायेगा। इस अवसर पर दोपहर 11.30 बजे डीएसडी में वृक्षा रोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर दोपहर 12.05 बजे श्रमदान का भी आयोजन किया गया है। श्रमदान के कार्यक्रम तीनों रेल मंडलों के मुख्यालय सहित अनेक स्टेशनों, कार्यालयों, कारखानों, वर्कशॅाप में भी आयाजित की जायेगी। ज्ञात है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 16 से 30 सितम्बर, 2019 तक स्चच्छता पखवाडा बिलासपुर जोन के सभी रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, कारखानों, वर्कशॉप में जोर सोर से मनाया गया। इस दौरान स्वच्छ जागरूकता, स्वच्छ सम्वाद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाडी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ पतिसंप्रदा थीमों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें -81 स्थानों पर हजारो लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली, 9 हजार से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों, स्कूली बच्चे ने प्रभात फेरी की, 48 स्थानों से नुकड नाटक, 57 सेमीनार एवं 07 प्रर्दशनी का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 103 ट्रेनों का, 44 पेट्रीकार कार का, 120 रेल अघिकारियों ने निरीक्षण किया। इसी दौरान 202 रेलवे स्टेशनों, 145 फूटस्टॉल, 2700 टॉयलेटों का निरीक्षण किया तथा 193 अधिकारियों ने 1500 से अधिक रेलया़़त्रयों से बात की तथा 23 स्टेशनों में 450 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संरक्षा, सुरक्षा के साथ साथ साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार 1300 से अधिक कुडेदान लागाये गये तथा 15 प्लास्टिक क्रशर मशीन लगाये जा चुके है। इस पखवाडें के दौरान 14 हजार अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्रमदान किया तथा 20 छळव्ें ने मदद की तथा पूरे बिलासपुर जोन में 11 पौधों के नर्सनी स्थापित किये ।