दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही दुर्ग-छपरा-दुर्ग के परिचालन में हुआ विस्तार


बिलासपुर.आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल गाडियां चलाई जा रही है तथा परिचालन में विस्तार किया जा रहा है। इसी कडी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली  00875/00876 दुर्ग – छपरा – दुर्ग समय सारिणीबद्ध विशेष पार्सल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया जा रहा है। पूर्व में इस गाडी को दुर्ग से दिनांक 29 अप्रैल तक तथा छपरा से दिनांक 01 मई तक चलाने की घोषणा की गई थी। पार्सल उपभोक्ताओं की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस गाडी के परिचालन  में 04 फेरे के लिए विस्तार किया जा रहा है। अब ये गाडी दुर्ग से 01 व 02 मई तथा छपरा से 03 व 04 मई को और चलेगी। इसप्रकार यह दुर्ग-छपरा-दुर्ग के मध्य 04 फेरे के लिए और चलेगी ।
इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, बिलासपुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, वाराणसी स्टेशनों में दिया गया है ।  पार्सल के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक पार्टियां/व्यक्ति मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376, रायपुर मंडल में 9752877995 एवं नागपुर मंडल में 8600109149 मोबाइल नंबरो पर संपर्क कर सकते है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!