January 5, 2021
दरबार लाज में हुआ राम भक्तों के बैठक का आयोजन
बिलासपुर. राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निर्माण के निमित्त सरजू बगीचा, दरबार लाज के सभी राम भक्तों की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित हुए और आगे कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा हुई। उक्त बैठक में अंशुमान अवस्थी , प्रदीप शर्मा, आकाश सोनी, प्रवीण ठाकुर, अतुल सोनी, राहुल अवस्थी, प्रकाश यादव, मोनू रजक, धनराज जयसवाल, रवि साहू, आशीष तिवारी, मंदिर के पुजारी पप्पू पाण्डेय एवं अन्य रामभक्त शामिल हुये।