May 26, 2020
दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन और ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने 500 सैनिटाइजर की दी कोरोना वारियर्स एवं आम जनता को ईदी
बिलासपुर.कोरोना को ध्यान में रखते हुए दोनों संस्थाओ ने जागरूकता एव सैनिटाइजर वितरण का मुहीम साथ मिल के चलाया । सिटी कोतवाली , पुलिस लाइन , चकरभाठा थाना एवं शहर में तैनात एस.पी.ओ और अन्य लोगों में सैनिटाइजर वितरण किया गया । इस कोरोना संकट में भी हमारे कोरोना वारियर्स ने हार न माना और लगातार सेवा दे रहे हैं ।
सामाजिक संस्थाएं भी दिन रात सेवा दे रहे हैं निःस्वार्थ भाव से । सैनिटाइजर ईद के दिन बाट के दीनबंधु एवं ख्वाब संस्था ने सुरक्षा एवं सम्मान की ईदी दी । ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन हर त्यौहार को एक अलग रूप से मनाते आई है इस बार भी जरूरत अनुसार ईद मनाया गया । संस्थाओं द्वारा राशन वितरण भी किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्रैंडन डिसूजा , दीनदयाल साहू , नितेश मोहले , सृजन वैष्णव , रूपेश यादव उपस्थित रहे ।