दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन के बीच सोशल मीडिया पर दिखी मजेदार नोकझोंक


नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने पति रणवीर सिंह को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी, वहीं हाल ही में उन्होंने उनके बर्थडे के बाद एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की. इस वीडियो में दीपिका स्पून से केक खाती नजर आईं. दीपिका का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और उनके फैंस इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले  कार्तिक आर्यन ने भी दीपिका के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर दिया.

दरअसल, कार्तिक आर्यन ने दीपिका के इस वीडियो में स्पून को नोटिस करते हुए लिखा, ‘ये चम्मच कितना साफ है.’ वहीं कार्तिक के इस कमेंट पर दीपिका ने भी अपना रिएक्शन दे दिया. दीपिका ने कार्तिक को टैग करते हुए लिखा, ‘कभी मिले हो मुझसे.’

आपको बता दें दीपिका के इस मैसेज का आखिर मतलब किस चीज से है. दीपिका को साफ-सफाई काफी पसंद है और वो पहले भी इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि जहां उन्हें गंदगी मिलती है वो सफाई करने लग जाती हैं. कार्तिक को दिए इस जवाब में दीपिका अपने इसी खूबी की जानकारी देती नजर आ रही हैं.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दीपिका के किसी पोस्ट पर कार्तिक ने मजेदार कमेंट किया हो. दोनों एक दूसरी की पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं. कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें दोनों एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे गाने पर डांस करते नजर आए थे. इसी वीडियो में कार्तिक दीपिका को अपने गाने के स्टेप्स सिखाते दिखाई दिए थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!