दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख के पार, अमेरिका में 54,265 लोगों की मौत
नई दिल्ली. दुनिया में कोरोना वायरस (coronavirus) से हुई मौतों का आंकड़ा हर बढ़ते दिन के साथ भयावह होता जा रहा है. रविवार तक इस खतरनाक वायरस के कारण वैश्विक स्तर पर 2 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
अमेरिका 54,265 मौतों और संक्रमण के 960,896 मामलों के साथ दुनिया में इस वायरस का सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है.
अगर हम महाद्वीपों को लेकर बात करें तो कोरोना वायरस ने सबसे अधिक कहर यूरोप पर बरपाया है. केवल इस महाद्वीप में अब तक 1,22,171 मौतें हो चुकी हैं.
इटली, स्पेन और फ्रांस में, मरने वालों की संख्या क्रमशः 26,384, 22,902 और 22,614 हो गई है. ब्रिटेन में अब तक 20,319 लोग COVID-19 का शिकार हो चुके हैं.
इसी बीच बहुत से पश्चिमी देशों ने शनिवार को कोरोना वायरस के मामलों और मौतों में गिरावट की सूचना दी है, जिससे इस वायरस के कमजोर पड़ने की उम्मीदें बढ़ गईं हैं.
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने ठीक हुए मरीजों को “इम्युनिटी पासपोर्ट” जारी न करने की चेतावनी दी है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि वे फिर से संक्रमित होने के लिए प्रतिरक्षित नहीं हो सकते हैं.
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा, “वर्तमान में कोई सबूत नहीं है कि जो लोग #COVID19 से ठीक हुए हैं, वे दूसरे संक्रमण से सुरक्षित हैं.”
संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार को इस महामारी से लड़ने के लिए वैश्विक प्रयास पर जोर देने की बात कही. यूएन के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों, विश्व नेताओं और निजी क्षेत्र से इस पहल में सहयोग करने का आग्रह किया है.