दुनिया का चौथा सबसे संक्रमित देश बना भारत, जानिए कोरोना से कितने हजार की हुई मौत
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से देश में संक्रमित होने वाले और मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा ही देखा जा रहा है. देश में कोरोना वायरस के मामलों में जरा भी कमी नजर नहीं आ रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत अब कोरोना वायरस से संक्रमित देशों की रैंकिंग (Ranking) में चौथे पायदान पर पहुंच चुका है. सिर्फ चौबीस घंटों में इस जानलेवा वायरस की वजह से 338 लोगों की मौत हुई है.
24 घंटे में आए 12,881 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 12,881 नए मामले सामने आए हैं. पिछले एक दिन के भीतर इस महामारी के कारण देश में लगभग 334 लोगों की मौत हुई है.
ठीक होने वालों की संख्या आधे से ज्यादा
एक अच्छी बात ये है कि कोरोना वायरस से देश में जितने लोग अब तक संक्रमित हुए हैं, उनमें से आधे से भी ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक देश में अब तक कुल 366,946 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से लगभग 194,325 लोग ठीक भी हो चुके हैं. इस हिसाब से रिकवरी रेट (Recovery Rate) 52.95 % है. देश में अब तक इस जानलेवा वायरस से लगभग 12,237 लोग दम तोड़ चुके हैं.
देश पहुंचा ग्लोबल रैंकिंग में चौथे स्थान पर
बताते चलें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस पर नजर रख रहे अमेरिका की जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार भारत अब चौथे पायदान पर आ चुका है. संक्रमित लोगों की संख्या के हिसाब से अमेरिका (America) पहले नंबर पर है. ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है. अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस से लगभग 21 लाख लोगों से ज्यादा प्रभावित हुए हैं.