दुनिया भर में Coronavirus के मामले 3.29 करोड़ के पार, मौत का आंकड़ा 10 लाख के करीब
वाशिंगटन. अमेरिका (America) स्थित जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के ताजा अपडेट के अनुसार कोरोना वायरस (coronavirus) का वैश्विक आंकड़ा 32,925,668 तक पहुंच गया है. Covid-19 से मरने वालों की संख्या एक मिलियन यानि दस लाख के करीब पहुंच चुकी है.
अब तक 995,414 लोगों की मौत
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, कोरोनो वायरस से संक्रमित होने वालों की वैश्विक गिनती 32,925,668 तक पहुंच गई है. दुनिया भर में 995,414 कोरोनोवायरस से मौतें हो चुकी हैं जबकि 22,771,206 लोग रिकवर कर चुके हैं.
अमेरिका में सबसे अधिक मामले
अमेरिका (US) 7,093,285 कोरोना वायरस के मामलों के साथ शीर्ष पर है. अमेरिका में अब तक 204,606 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां बीते दिन अब तक के सबसे अधिक 45,000 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए.
भारत दूसरे नंबर पर
इस बीच भारत (India) कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले देशों की तुलना में भारत दुनिया भर में दूसरे नंबर पर बना हुआ है. यहां कुल 59,92,533 मामले सामने आ चुके हैं अच्छी बात यह है कि इनमें से 49,41,628 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 9,56,402 एक्टिव केस हैं.