May 3, 2024

सेवन एक्स वेलफेयर टीम के सदस्यों ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए किया जागरूक


नोएडा. केंद्र सरकार द्वारा सड़कों पर दुर्घटना को रोके जाने के एवज में लगातार तमाम प्रयास किया जा रहा है। मिशन 2023 तक 30% दुर्घटनाओं को कम करने प्रयास में 2 पहिया वाहन पर लगातार ISI हेलमेट लगाने के बारे में बताया जा रहा है पर जून 2021 में इसे सही मायने लोगो के लिए लागू कर दिया जाएगा। सरकार के इस प्रयास को सही मायने में सफल बनाने के लिए नोयडा ट्रेफिक पुलिस दिल्ली की ट्रैक्स (TRAX) संस्था के साथ आगे बढ़ते हुए नोयडा के 2 संस्थानों 7X वेलफेयर टीम और DDRWA के साथ हाथ मिलाया है।


जिसमें हर शनिवार को सड़कों पर मिलके 2 पहिया वाहन वालों को जागरूक किया जाएगा और ये बताया जाएगा कि असली और नकली हेलमेट की पहचान कैसे करनी होगी। साथ ही क्या सावधानी बरतनी होगी, हेलमेट खरीदते समय। जहाँ सड़कों पर 100 रूपए के हेलमेट आसानी से मिल जाते है चालान से बचने के लिए ऐसे में कोई भी हल्की दुर्घटना जानवेल हो जाटी है। साथ मिलके आगे ये जागरूकता अभियान लगातार चलाया जाएगा और हेलमेट बनाने वाले और बेचने वालों को सचेत किया जाएगा। जिससे वो असली और ISI वाले हेलमेट ही बेचे। मीटिंग में DDRWA से एन पी सिंह, 7x वेलफेयर टीम से राकेश झा, श्रेया शर्मा, ब्रजेश शर्मा, ट्रैक्स संस्था से रजनी गांधी और ट्रैफिक विभाग से डीसीपी गणेश साहा,TSI रविन्द्र वशिष्ठ और आशुतोष सिंह जी का सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मंडल स्तरीय पीएनएम बैठक का आयोजन
Next post स्वर्गीय बीआर यादव स्मृति व्याख्यान माला में पहुंचे वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर डाला प्रकाश
error: Content is protected !!