दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य 03 फेरे के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य 03 फेरे के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08205 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 14 से 28 जनवरी 2021 तक तथा गाड़ी संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शनिवार को दिनांक 16 से 30 जनवरी 2021तक चलेगी |
गाड़ी संख्या 08205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक गुरुवार को दुर्ग से 20.10 बजे रवाना होगी तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले भिलाई पावर हाउस स्टेशन में आगमन 20.19 बजे प्रस्थान 20.21बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 20.50 बजे प्रस्थान 20.55 बजे, तिल्दा स्टेशन में आगमन 21.26 बजे प्रस्थान 21.28 बजे भाटापारा स्टेशन में आगमन 21.48 बजे प्रस्थान 21.50 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 22.55 बजे प्रस्थान 23.05 बजे, दूसरे दिन पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 00.30 बजे प्रस्थान 00.32 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 01.15 बजे प्रस्थान 01.20 बजे, शहडोल स्टेशन में आगमन 02.05 बजे प्रस्थान 02.10 बजे, उमरिया स्टेशन में आगमन 03.10 बजे प्रस्थान 03.12 बजे होते हुये दूसरे दिन 22.00 बजे नौतनवा पहुंचेगी |
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को नौतनवा से 08.50 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले उमरिया स्टेशन में आगमन 04.05 बजे प्रस्थान 04.07 बजे, शहडोल स्टेशन में आगमन 05.30 बजे प्रस्थान 05.35 बजे, अमलाई स्टेशन में आगमन 06.03 बजे प्रस्थान 06.05 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 06.30 बजे प्रस्थान 06.35 बजे, पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 07.17 बजे प्रस्थान 07.22 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 09.35 बजे प्रस्थान 09.45 बजे, भाटापारा स्टेशन आगमन 10.29 बजे प्रस्थान 10.31 बजे, तिल्दा स्टेशन में आगमन 10.51 बजे प्रस्थान 10.53 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 11.55 बजे प्रस्थान 12.00 बजे, भिलाई पावर हाउस स्टेशन में आगमन 12.31 बजे प्रस्थान 12.33 बजे होते हुये 13.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी ।
इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 03 सामान्य, 13 स्लीपर, 03 एसी-III तथा 02 एसी-II कोच सहित कुल 23 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।
1. गाड़ी संख्या 08215/08216 दुर्ग–ऊधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में 01अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 06, 13 व 20 जनवरी 2021 को तथा ऊधमपुर से 07, 14 व 21 जनवरी 2021 को प्रदान की जा रही है ।
2. गाड़ी संख्या 02771/02772 सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद स्पेशल गाड़ी में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा सिकंदराबाद से 06, 08 व 11 जनवरी 2021 को तथा रायपुर से 07, 09 व 12 जनवरी 2021 को प्रदान की जा रही है ।