दूसरे राज्यों से आने वालों को ब्लॉक कंट्रोल रूम में सूचित करने और क्वारांटीन पर रहना अनिवार्य

बिलासपुर.कोरोना संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए बिलासपुर जिले में जो भी व्यक्ति अन्य राज्य से प्रवेश करेंगे उन्हें सेल्फ क्वारेंटाइन में रहना होगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. संजय अलंग द्वारा आदेश दिया गया है कि बिलासपुर जिले की राजस्व सीमा में जो भी व्यक्ति अन्य राज्य से प्रवेश करेंगे वे तत्काल अपने ब्लॉक में स्थित कंट्रोल रूम में सम्पूर्ण विवरण जैसे नाम, मोबाइल नंबर, स्थान का नाम जहां से बिलासपुर जिले में आए हैं तथा वर्तमान पता दर्ज कराएंगे। इसके लिये प्रत्येक ब्लॉक में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, साथ ही जनपद पंचायत के सीईओ और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विकासखंड बिल्हा में स्थापित कंट्रोल रूम का मोबाईल नम्बर 6266589977 है। इसके प्रभारी अधिकारी श्री बी आर वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा मोबाईल नम्बर 8085427356  तथा डॉ सुधा गढ़ेवाल विकासखंड चिकित्सा अधिकारी बिल्हा मोबाईल नम्बर 7987833646 हैं। विकासखंड मस्तूरी के कंट्रोल रूम का मोबाईल नम्बर 9993520537 है, जिसके प्रभारी अधिकारी श्री अजीत पुजारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी मोबाईल नम्बर 9425635818  तथा डॉ एन आर कंवर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी मस्तूरी मोबाईल नम्बर 7987401390 हैं। विकासखंड तखतपुर के कंट्रोल रूम का मोबाईल नंबर 9039651595 है। इसके प्रभारी अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तखतपुर मोबाईल नम्बर 9669414222  तथा डॉ निखिलेश गुप्ता विकासखंड चिकित्सा अधिकारी तखतपुर मोबाईल नम्बर 9770146540 हैं। विकासखंड कोटा के कंट्रोल रूम का मोबाईल नंबर 8770950503 है, जिसके प्रभारी अधिकारी सुश्री संध्या रानी कुर्रे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोटा मोबाईल नम्बर 8839561836 हैं तथा डॉ संदीप द्विवेदी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी कोटा मोबाईल नम्बर 9893121248 हैं। इसके अतिरिक्त जिले में स्थित कंट्रोल रूम में अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के निवासियों के नाम, पता आदि की जानकारी राज्यवार एकत्र की जाएगी तथा उक्त जानकारी नोडल अधिकारी श्रीमती ज्योति शर्मा सहायक श्रम आयुक्त बिलासपुर मोबाईल नम्बर 7489174678 पर उपलब्ध कराई जायेगी। इस कार्य की मॉनिटरिंग करने का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर का होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश का उल्लंघन करने पर आई पी सी की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी।
जिले के ग्राम से लेकर जिला स्तर तक सभी कार्यालयों को किया जा रहा है सैनेटाइज :  कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के निर्देश पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में सैनेटाइजेशन और सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है। लॉकडाउन के कारण बंद कार्यालयों में पुनः कामकाज प्रारंभ किये जाने को दृष्टिगत रखते हुए कार्यालयों मे पूरी तरह स्वच्छता रखते हुए संक्रमण मुक्त रखने के लिए उक्त निर्देश दिया गया है। इस तारतम्य में बीते दो दिनों के भीतर ग्रामों, विकासखंडों एवं जिला मुख्यालय में स्थापित कार्यालयों में तेजी से सैनेटाइजेशन और सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान स्वच्छता के सभी मापदंडों का पालन करते हुए एक सप्ताह तक चलाया जायेगा। जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों को प्रतिदिन इस कार्य का अपडेट भी देने का निर्देश कलेक्टर ने दिया है। बिलासपुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टोरेट, जिला पंचायत, नये एवं पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कार्यालयों, विभिन्न अनुविभाग, तहसील व नगरीय निकायों में सैनेटाइजेशन और सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अंतर्गत कार्यालय अपने जिला कार्यालय के माध्यम से सफाई का प्रतिवेदन कलेक्टोरेट की राहत शाखा में प्रस्तुत करेंगे। साथ ही जिले के वाट्सअप ग्रुप एवं वेबसाइट में भी प्रतिदिन सफाई एवं सैनेटाइजेशन के फोटोग्रॉफ अपलोड कर रहे हैं। कलेक्टर ने कहा है कि किसी भी कार्यालय में गंदगी तथा सैनेटाइजेशन का अभाव नहीं होना चाहिये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!