देखें VIDEO : अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर कांग्रेस भवन में ध्वजारोहण के बाद निकली रैली


बिलासपुर. ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने आज  9 अगस्त को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर कांग्रेस भवन में कार्यक्रम आयोजित कर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सेनानियों के योगदान का स्मरण किया। साथ ही सेवादल ने कांग्रेस भवन में झंडारोहण किया। शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने झंडारोहण कर उपस्थित कांग्रेस जनों को सम्बोधित किया।सेवादल ने कांग्रेस भवन से नेहरू चौक तक रैली निकाली। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि “अंग्रेजों भारत छोड़ो” आंदोलन, महात्मा गांधी के आव्हान पर स्वतंत्रता संग्राम का निर्णायक शंखनाद साबित हुआ। महात्मा गांधी के इस आह्वान पर देश में आजादी के दीवानों का ऐसा सैलाब उठा जिसके आगे, अंग्रेजो के पास देश छोड़ने के अतिरिक्त कोई दूसरा विकल्प नही था । महापौर रामशरण यादव ने कहा कि अंग्रेजों ने तत्कालीन स्थिति को संभालने और भारतीयों का सहयोग पाने के लिये क्रिप्स मिशन भेजे ,जिसमे दो बिंदु 1) सुरक्षा और 2 ) जनरल गवर्नर को वीटो के अधिकार को ,अंग्रेज अपने पास रखना चाहते थे। जिसे भारतीयों ने अस्वीकार कर दिया और यह तय हो गया कि अंग्रेजो को भारत छोड़ना ही पड़ेगा ,क्रिप्स मिशन ने भारत छोड़ो आंदोलन की आग में घी का काम किया। प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि कांग्रेस के 14 जुलाई के अधिवेशन में अंग्रेजो भारत छोड़ो का प्रस्ताव लाया गया ,जिसे 8 अगस्त को बम्बई अधिवेशन में पारित किया गया।और करो या मरो का नारा दिया गया।प्रथम पंक्ति के सभी नेता गिरफ्तार कर लिए गए ,और आंदोलन का नेतृत्व अरूणा आसफ अली व जय प्रकाश नारायण ने किया। पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन ने देश के उन लोगो को चिन्हित किया। जो अब तक अंग्रेजो के गुप्त मददगार थे वे इस दौरान खुलकर अंग्रेजो के लिए काम करने लगे।  और अंग्रेजो के लिए सैनिको की भर्ती कर रहे थे। आज वही सबसे बड़े देशभक्त बने हूए है। सेवादल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शुक्ला ने कहा भारत छोड़ो आंदोलन को अगस्त क्रांति  और क्रांति दिवस के नाम से भी जाना जाता है। अंग्रेजों भारत छोड़ो के इस हुंकार से ठीक सत्रह वर्ष पूर्व 9 अगस्त को अमर शहीद देश भक्त स्वर्गीय राम प्रसाद बिस्मिल को फांसी दी गई थी।उनकी याद को अक्षुण्ण रखने के लिए 9 अगस्त को चुना गया था। आज आयोजित हुए इस कार्यक्रम में शिवा मिश्रा, डॉ बद्री जायसवाल,,विनोद साहू, एस एल रात्रे, चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,शंकर सिंह परिहार,सुभाष ठाकुर,ब्रजेश मिश्रा, ए एस कुरैशी,सीताराम जायसवाल,अजय यादव,साई भास्कर,मोती कुर्रे,वीरेंद्र सारथी,रीतामजूमदार, अफरोज खान,राजेश शर्मा,राजेन्द्र सारथी,नीलेश मंडवार,सुदेश नन्दिनी,सुदेश दुबे,करम गोरख,अतहर खान,मनीष श्रीवास,कमलेश लव्हात्रे,सुजीत मिश्रा,सुभाष सराफ, त्रिभुवन साहू, गणेश रजक, कमल डूसेजा, पवन वर्मा,अ न्नपूर्णा ध्रुव, लता, संध्या सूर्यवंशी, हेमलता साहू, पूजा प्रजापति, उत्तरा सक्सेना, शमशाद बेगम, संगीता बंजारे, उषा मार्टिन, शबनम बानो, विजय लता, किरण पाल, प्रीति प्रजापति, प्रीति प्रधान, रजनी परिहार, कमल देवांगन, मोह अंसारी, मोह अयूब, मुकेश धमकाए, संजय कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय की मां श्रीमती पार्वती देवी पांडेय के असमायिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!