April 20, 2024

बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत, आम आदमी पार्टी के नेता जसबीर सिंग ने की 25 लाख मुआवजा की मांग

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिल्हा क्षेत्र के ग्राम सकेरी में शनिवार सुबह 9 बजे आकाशीय बिजली गिरने से नन्द कुमार वर्मा जी (नंदू) की मौत हो गई बताया जा रहा हैं की सुबह खेत में लुवाई करने गए थे, तभी तेज आवाज में आकाशीय बिजली गिरी और नन्द कुमार वर्मा मौत हो गई।
नन्द कुमार वर्मा के परिवार में कुल 12 सदस्य हैं जो अपने पिता पर ही आश्रित है, आम आदमी पार्टी के नेताओ को जानकारी लगते ही, गाँव जाकर पीरिूत परिवार के लोगो से मुलाकात किया गया। गाँव जाकर मिलने वालों में आम आदमी पार्टी के नेता सरदार जसबीर सिंग, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला, असना जैसवाल और रवि यादव शामिल हुए। सभी नेताओं ने जाकर नन्द कुमार जी के घर पहुचकर पाया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं और क्यूंकि नन्द कुमार वर्मा जी की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई। आम आदमी पार्टी के तरफ से हम सरकार से यह मांग करते है कि पीडि़त परिवार को 25 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की कृपा करें, ताकि ये परिवार को की पूरे तरह से नंद कुमार जी के ऊपर निर्भर था, वो अपना गुजर बसर कर सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मनरेगा से समृद्ध हो रहे जिले के किसान
Next post सभापति गौरहा ने ग्राम पंचायत उर्तुम में 92 लाख के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
error: Content is protected !!