देखें VIDEO : 15 हाथियों के दल ने गांव में मचाया आतंक, क्षेत्र में दहशत का माहौल

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर अनुभाग अंतर्गत  वन परिक्षेत्र  रघुनाथनगर में 15 हाथियों का दल ने वन परीक्षेत्र रघुनाथ नगर के  ग्राम पंचायत झापर में 4 ग्रामीणों का का घर तोड़ा 15 एकड़ धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीण पंचायत भवन या स्कूल भवन में रहने को है मजबूर ।
वन अधिकारियों की माने तो ग्राम पंचायत हापुर में 15 हाथियों का दल आया है। दिन में जंगल में चले जाते हैं लेकिन रात को गांव की तरफ आ जाते हैं। गांव वालों की उनकी व्यवस्था के लिए पटाखा छोड़कर हाथियों को भगाते हैं। ग्रामीणों का घर फसल उनके द्वारा जो बर्बाद होती है। उसको तत्काल मौजा बनाकर हितग्राहियों को खाते में पैसा दे दिया जाता है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!