May 3, 2024

विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा, इंदिरा गांधी की सम्पूर्ण जीवन दर्शन आज की युवा पीढ़ी की जरूरत है

रायपुर. बिलासपुर के युवा कांग्रेस विधायक शैलेष पाण्डेय आज राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा भारत की इंदिरा के नाम पर लगाई गई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्रों के प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान दुर्लभ इंदिरा जी की तस्वीरों को देख कहा कि रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश में आज इंदिरा जी के सम्पूर्ण जीवन को जीवंत रूप में आज की युवा पीढ़ी को बताने की जरूरत है। देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा किए गए कार्य की नींव के बदौलत ही आज भारत विकास की ओर लगातार अग्रसर है।
बिलासपुर के युवा विधायक शैलेष पाण्डेय आज रायपुर में थे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा लगाई गई इंदिरा गांधी की चित्रों के प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने इसका अवलोकन कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का सम्पूर्ण जीवन दर्शन इस प्रदर्शनी में देखने को मिला है। बचपन से लेकर उनके अंतिम सफर तक के तस्वीरों को जिस तरह से युवक कांग्रेस के साथियों द्वारा समायोजित किया गया है। निश्चित रूप से यह आज के परिवेष के लिए एक अनुकरणीय पहल है। इंदिरा गांधी आज जीवित रहतीं तो वे 105 वर्ष की होतीं और जिस बहादुरी और गति के साथ उनकी कार्यप्रणाली रही थी, निश्चित रूप से भारत का नाम विकसित देशों में आज सम्मिलित होता। परन्तु दुर्भाग्य से उनकी हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं उनके इन कार्यों को उसी गति से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आगे बढ़ा रहे थे, परन्तु उन्हें भी मार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सर्वेक्षण पूरा,17 दिसंबर तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति
Next post कुलपति ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ के महासचिव से की औपचारिक मुलाकात
error: Content is protected !!