देश में 2 हफ्ते बढ़ाया जा सकता है Lockdown, पीएम मोदी लेंगे आखिरी फैसला
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (coronavirus) के संकट के कारण लगाए गए लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है. जैसे-जैसे तारीख निकट आ रही है, वैसे-वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इसको बढ़ाया जाएगा? कोरोना संकट से निपटने के लिए ही पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की. इसमें ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने सुझाव दिया कि लॉकडाउन की अवधि मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी जानी चाहिए. सूत्रों के मुताबिक ये भी कहा जा रहा है कि राज्यों की राय जानने के बाद केंद्र सरकार लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ा सकती है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार इस संबंध में किसी फैसले का आज शाम तक ऐलान कर सकती है.
इसके साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी आज इन मुद्दों पर एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे लेकिन सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी आज देश को संबोधित नहीं करेंगे.
हालांकि इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से ऐसा कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है. केजरीवाल ने कहा कि भारत ने वक्त रहते लॉकडाउन का बहुत ही बेहतरीन फैसला लिया. ऐसे में अभी यदि लॉकडाउन खोल दिया गया तो सारी मेहनत बेकार हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय उचित ही लिया है. हम लोगों ने लॉकडाउन लागू करने का फैसला जल्दी ही ले लिया था, लिहाजा बाकी मुल्कों की तुलना में हमारी स्थिति अच्छी है. यदि इसको अभी खत्म कर दिया जाएगा तो अभी तक की सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. लिहाजा लॉकडाउन को बढ़ाना अनिवार्य है.
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये जारी कोशिशों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की . प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुख्य रूप से इस बात पर मुख्यमंत्रियों की राय ली कि संक्रमण रोकने के लिये 21 दिनों के देशव्यापी बंद को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं . समझा जाता है कि केंद्र सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के प्रयासों में शामिल सभी पक्षकारों और संबंधित एजेंसियों की भी राय ली है.