May 7, 2024

BJP के नारे में उर्दू शब्द होने पर जावेद अख्तर का ‘तंज’, सोशल मीडिया पर जमकर लगी क्लास

नई दिल्ली. Uttar Pradesh में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने आपको दूसरे से आगे दिखाने के लिए नए-नए आरोप लगा रहे हैं. इस बीच मशहूर लेखक और कवि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने ऐसा ट्वीट किया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगाई गई. दरअसल जावेद अख्तर ने यूपी बीजेपी (UP BJP) के एक नारे को लेकर तंज किया था.

जावेद अख्तर का ट्वीट
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया कि यूपी बीजेपी का नारा देखकर अच्छा लगा ‘सोच ईमानदार काम दमदार’ लेकिन इसमें चार में से तीन शब्द उर्दू के हैं, ईमानदार, काम और दमदार.

सोशल मीडिया पर लगी जावेद अख्तर की क्लास

गौरतलब है कि जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में जो बात लिखी उससे सोशल मीडिया पर लोग काफी नाराज दिखे. उन्होंने जावेद अख्तर को याद दिलाया कि उर्दू भी एक भारतीय भाषा है. सभी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. जावेद अख्तर को जवाब देते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘तो क्या हुआ? उर्दू एक भारतीय भाषा है. इससे आप क्या साबित करना चाहते हैं?’ एक अन्य यूजर ने जावेद अख्तर को जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘शब्द कोई भी हो भाव समझना आवश्यक है मित्र.’ इंडियन नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि जय श्री राम के बारे में आपका क्या ख्याल है? जावेद अख्तर को जवाब में ट्विटर यूजर मानवेंद्र सिंह ने लिखा, ‘आप सबको तो खुश होना चाहिए. अगर ये संस्कृत में होता तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में आ जाती.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यहां विदेश से लौटे 100 से ज्यादा यात्री लापता, फोन ऑफ और घर में लटका ताला
Next post SP सांसद के बयान से खलबली, ‘BJP जीती तो मुस्लिम नहीं कर पाएंगे दूसरी शादी’
error: Content is protected !!