देश में Corona के मामलों की संख्या 91 लाख के करीब पहुंची, 24 घंटे में इतनी मौतें
नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,209 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस बीच 501 मरीजों की मौत कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से हुई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में 43,493 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कुल मामलों की संख्या 90,95,806 हो गई है. अभी कुल 4,40,962 एक्टिव केस हैं. वहीं 85,21,617 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. देश में कोरोना से रिकवरी रेट 93.69% है. देश में अब तक कोरोना से अब तक 1,33,227 मरीजों की मौत हुई है.
कोरोना वायरस के खिलाफ देश की पूर्ण स्वदेशी वैक्सीन
इस बीच कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के खिलाफ स्वदेशी वैक्सीन की उम्मीद बढ़ गई है. कोरोना वायरस के खिलाफ देश की पूर्ण स्वदेशी वैक्सीन (Vaccine Trial)के तीसरे चरण का ट्रायल देश में चल रहा है. इसी के साथ वैक्सीन बांटने की रणनीति भी तैयार हो रही है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वैक्सीन को लेकर उच्चस्तरीय बैठक कर चुके हैं जिसमें वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन से लेकर उसके स्टोरेज तक की रणनीति तैयार की गई.
शुक्रवार को वैक्सीन ट्रायल के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने खुद पर वैक्सीन (Vaccine) ट्रायल करवाया. अब देश को बस नए साल का इंतजार करना है, जब भारत को कोरोना (Coronavirus) को हराने वाली स्वदेशी वैक्सीन मिल जाएगी. कोवैक्सीन (COVAXIN) का निर्माण भारत बायोटेक-ICMR और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी मिलकर कर रहे हैं. कोवैक्सीन तीसरे चरण के ट्रायल में है. देश के 22 सेंटर पर वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल हो रहा है, जिसमें करीब 26 हजार वॉलेंटियर शामिल हो रहे हैं.