दोस्तों के साथ नहाने तालाब गये बच्चे को किडनैपर उठा ले गए, मचा हड़कंप पुलिस ने की नाकेबंदी
बिलासपुर. जिले के पचपेड़ी थाना से एक 9 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है, जिसमें दो बाइक सवार अज्ञात लोगों द्वारा बच्चे को बहलाकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया है। बच्चे के अपहरण की घटना की भनक लगते ही पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है। रेंज के आईजी रतनलाल डांगी भी पचपेड़ी थाने पहुँच मामले में विशेष निर्देश जारी किए है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी निवासी पुनीत राम नायक का बेटा प्रियांशू नायक अपने 4 -5 दोस्तों के साथ पास ही बंधवा तालाब में नहाने गया था, जिसे दो बाइक सवार अज्ञात जिन्होंने चेहरा गमछे से ढंका हुआ था अपने साथ बाइक में बैठाकर ले गए।
अन्य बच्चों ने ही इस घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन थाने पहुँचे और अपहरण की सूचना पुलिस को दी। मामले में यह बात सामने आई है कि अज्ञात आरोपी हरी कलर की डीलक्स बाइक में पहुँचे थे, जिन्होंने सहजता से बच्चे को बुलाया और अपने साथ लेकर चले गए। मामले में पुलिस बच्चे की सघनता से तलाश में जुट गई है। फ़िलहाल घटना 11 बजे के आस पास की है और अब तक 7 घंटे से अधिक गुजर चुके है, लेकिन अब तक बच्चे के विषय मे कोई जानकारी नही मिली है। इधर इस घटना के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, जो लोगों से बच्चे को ढूँढ़कर लाने गुहार लगा रहे है।