March 29, 2024

पैरादान के लिए जिले में चलाया जाएगा अभियान

बिलासपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए प्रदेश के गोठानों में पशुओं के लिए पानी एवं सूखे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। ग्रीष्मकालीन धान फसल की कटाई प्रारंभ हो चुकी है, विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोठानों में ज्यादा से ज्यादा पैरादान करने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। पैरा बंडल तैयार कर इसे गोठानों में संरक्षित किया जाएगा, जिससे गोठानों में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारे की व्यवस्था हो सके। पैरादान के संग्रहण में लगने वाले मजदूरी एवं परिवहन के लिए प्रति गोठान 40 हजार रूपए का व्यय किया जाएगा। गोठानों में सामान्यतः प्रतिदिन पशु औसतन दो किलोग्राम पैरा की आवश्यकता होती है व प्रतिदिन औसतन एक ट्राली पैरा की खपत के हिसाब से आगामी 90 दिनों हेतु 90 से 100 ट्राली प्रति गोठान पैरा की खपत संभावित है। सुराजी गांव योजना अंतर्गत निर्मित गोठानों में मूलभूत सुविधा अंतर्गत पानी व्यवस्था अनिवार्य है। ग्रीष्म ऋतु हेतु गोठानों में पशुओं की आवक संख्या अनुरूप पर्याप्त मात्रा में सूखे चारे की व्यवस्था के लिए पैरादान अभियान एवं निर्मित गोठानों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु समुचित प्रयास भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नक्सली हमले में शहीद जवानों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि 
Next post नयापारा से रेलवे रोड तक पहली बार बनेगी चकाचक सड़क
error: Content is protected !!