द्रोणा बचपन स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से बनाया वार्षिकोत्सव

बिलासपुर. द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल एवं द्रोणा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने लखीराम स्मृति सभागार में वार्षिकोत्सव उत्सवपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के चेयरमेन डॉ. अशोक पाण्डेय, प्राचार्या मीनू पाण्डेय तथा मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ठाकुर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया। द्रोणा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।

इसके अलावा गोन्धल, फेस्टीवल, पेट्रोटिक नृत्य का प्रदर्शन किया।  स्कूल की प्राचार्या ने मुख्य अतिथि का शाल व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। विशेष अतिथि के रुप में महापौर रामशरण यादव, रेकी चिकित्सक एवं ज्योतिषाचार्य डॉ. थानेश्वर शर्मा, नेशनल मीडिया फाउंडेशन की प्रांतीय सचिव आशा सिंह, पीसी जायसी, परीक्षा नियंत्रक एसएस भारती सहित स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!