धरमलाल कौशिक की अनुशंसा पर बिल्हा क्षेत्र के गांव के लिए शासन ने स्वीकृत किए तीन करोड़ 79 लाख रुपए की राशि
बिलासपुर. बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने क्षेत्र के विकास हेतु मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना मे भेजे गए प्रस्तावित मांग पर शासन द्वारा 3 करोड़ 89 लाख रुपये जारी किया गया विभिन्न शासकीय भवन हाई स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल, उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य भवनों पर सीसी रोड पहुच मार्ग का निर्माण किया जाना है जो निम्नानुसार है. क्षेत्र के हाई स्कूल सेवार 20.83 लाख हरदीकला 14.77 लाख, पौंसरी 10.97 लाख, बेलटुकरी 30 लाख कोहरौदा 50 लाख गोढी 5.84 लाख परसदा 5.84 लाख सारधा 6.11, लिमतरी 6.11 लाख बुंदेला 5.28 लाख अमलडीहा 14 लाख, बिटकुली द 10 लाख पेण्ड्रीडीह 10 लाख, धौराभाटा 12 लाख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिरगिट्टि 10.91 लाख, क्षेत्र के हायर सेकंडरी स्कूल बरतोरी 5.84, कस्तूरबा विद्या स्कूल 19.76 लाख सिरगिट्टि 12.58, हरदीकला 15 लाख, सरवानी 13 लाख, तिफरा 8 लाख, अंध मूक बधिर स्कूल तिफरा 10 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरगिट्टि 6.39 लाख, बोडसरा 9.72 लाख, कडार 15 लाख, हरदीकला 10 लाख, बरतोरी 5 लाख, आयुर्वेदिक औषधालय बोडसरा मे पहुच मार्ग 6.39 लाख उप स्वास्थ्य केंद्र हथनी 2.36 लाख देवकिरारी 2. 23 लाख, मुरकुटा 2.64 लाख बोदरी 2.23 लाख नवागांव 8.89, हरदीकला 13.05 पासीद 2. 23 लाख, सेवार 2.23 लाख, बुंदेला 3.61 लाख रुपये स्वीकृत करवाया गया. नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि यह समस्त निर्माण कार्य स्कूली छात्र छात्राओं के लिए सुखद होगा उन्हें अब बरसात के मौसम मे कीचड़ से मुक्ति मिलेगी साथ ही उप स्वास्थ केंद्रों के पहुच मार्ग सीसी रोड होने से मरीजों को पहुंचने मे आसानी होगी ये सभी कार्य जल्द ही पूर्ण किए जायेगे.