October 6, 2024

प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति ने किया माताओं का सम्मान

बिलासपुर . प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति बिलासपुर द्वारा विश्व मां दिवस के अवसर पर कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में वृद्ध माताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत से शुरू की गई इस गीत को संध्या शर्मा जी ने अपनी मधुर आवाज से पेश किया। जिसमे समिति द्वारा माताओं को फल,मिठाई साड़ी, देकर उनका सम्मान किया गया,
इसी कड़ी में मुख्यातिथि बिलासपुर पूर्व विधायक आदरणीय शैलेश पांडे, अध्यक्षता पूर्व योग आयोग डायरेक्टर रविंद्र सिंह,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रंजित सिंह खनूजा,शिवा मुदलियार, फिल्म डायरेक्टर हरीश नगदौने, कार्यक्रम डायरेक्टर दीपक मिश्रा,सदस्य व गायक तनिष्क वर्मा ने मां पर बेहतरीन गायकी की एवं धनंजय चंद्रवंशी, नरेंद्र चंदेल राजा सोनी,संध्या शर्मा संयोजक विजय दुबे,अध्यक्ष आकाश दुबे, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मवेशी तस्कर इक़बाल कुरैशी एवम साहेबलाल कुर्रे गिरफ्तार
Next post लोकसभा चुनाव में संभाग के बड़े नेता झारखंड और उड़ीसा में सम्हालेंगें कमान
error: Content is protected !!