नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न

बिलासपुर. बिलासपुर जिले में नगरीय निकायों के वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग द्वारा बिलासपुर नगर निगम बिलासपुर के 70 वार्डों सहित नगर पालिका परिषद तखतपुर एवं रतनपुर तथा नगर पंचायत बिल्हा, बोदरी कोटा, मल्हार, पेण्ड्रा और गौरेला नगर पंचायतों के 15-15 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। वार्डों का आरक्षण अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिये जनसंख्या के आधार पर किया गया। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग के लिये आरक्षण लाॅट के माध्यम से किया गया। बिलासपुर नगर निगम के 23 वार्ड महिलाओं के लिये आरक्षित हुए। जिसमें 4 वार्ड अनुसूचित जाति महिला, 1 वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला एवं 12 वार्ड सामान्य महिला वर्ग के लिये आरक्षित किया गया। नगर निगम के 11 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिये आरक्षित हुए। वहीं 4 वार्ड अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये और 18 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित हुए। जनसंख्या के आधार पर सबसे पहले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का आरक्षण हुआ। इसके बाद लाॅट निकालकर अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला वर्ग के आरक्षण की प्रक्रिया की गई।
वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया में अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.उईके सभी संबंधित अनुविभागों के एसडीएम, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, सभी नगरीय निकायों के सीएमओ, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित थे।