December 7, 2019
नगर निगम के वाहन की चपेट में आकर मजदूर घायल

बिलासपुर. पुराना बस स्टैंड में निगम की कचरा उठाने वाली वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर बुरी तरह घायल हो गया। वही इस घटना में टिकरापारा निवासी सुमित दास मसीह का दाहिना पैर हाइवा क्रमांक cg10 ag 4541 के चक्के की नीचे कुचल गया, इस हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जँहा उसका इलाज जारी है। बतादें सुमित दास मजदूरी कर वापस अपने घर लौट रहा था इसी दौरान वो पुराना बस स्टैंड के पास पहुँचा ही था कि सामने आ रहे तेज रफ्तार वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बचने की कोशिश में सुमित हाइवा की चपेट में आ गया।