नगर पंचायत मल्हार में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने किया गौधन न्याय योजना शुभारंभ


बिलासपुर. मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  की महत्वकांक्षी “गोधन न्याय योजना” के तहत प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों के 2408 और शहरी क्षेत्रों 377 गौठानों में गोबर की खरीदी प्रारंभ की गई  है, आज नर पंचायत मल्हार में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ हुआ। जिसमें गौठान समिति के द्वारा 2 रुपये किलो में गोबर खरीद कर इस योजना का श्री गणेश किया गया । इस योजना से शुभारंभ अवसर पर पहुंचे गांव के लोग  खुश दिखे । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष‌ विजय केशरवानी ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण एव शहरी क्षेत्रों में गौ पालन करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा।  इसके साथ ही गायों को लावारिस छोड़े जाने से फसलों को होने वाले नुकसान और सड़कों पर मवेशियों से टकराकर होने वाली दुर्घटनाएं भी कम होंगी। श्री केसरवानी ने कहा कि इस योजना का सबसे बड़ा फायदा ये है कि किसानों को किसानी के लिए जैविक खाद उपलब्ध हो पाएगी। जिससे खेती की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होगी ।इससे किसानों को तो फायदा होगा साथ ही वातवरण भी स्वच्छ होगा। और ग्रामीणों  को रोजगार के भी अवसर मिलेंगे । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशरवानी, मुख्यमंत्री बघेल की ये योजना किसानों के लिए काफी लाभदायक होगी। उन्होंने आगे का हाथी कांग्रेस की सरकार  घोषणा पत्र में जनता से किए गए 35 में से 22 वादे पूरे कर चुकी है। और बचा हुए वादे पूरा करने में लगी हुई है। इस अवसर पर मस्तूरी के पूर्व विधायक श्री दिलीप लहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस गोधन योजना को शरू कर  किसानों को प्रोत्साहित किया है जिससे आने वाले समय मे लोगों का ध्यान कृषि करने की ओर बढ़ेगा। जिला पंचायत सदस्य राजेश्वर भार्गव ने  कहा कि छत्तीसगढ़ देश में गोधन न्याय योजना की शुरुआत करने वाला  पहला राज्य बन गया है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंकर यादव, न.पं.अध्यक्ष अमित कैवर्त , न. पं. उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत,  न.पं सी एफ ओ तिवारी , वरिष्ठ नेता कौशल पांडे, राजकुमार मिश्रा , हीरा सिंह कैवर्त , सुरेश दुबे , बनवाली सूर्यवंशी, अमित पांडेय, शेष नारायण गुप्ता , ननकू कैवर्त, राजू तिवारी तथा समस्त पार्षदगण एवं  ग्रामीण जन
उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!