May 9, 2024

प्रधानमंत्री की सभा में एक लाख लोग शामिल होंगे- अरुण साव

 बिलासपुर/ अनिश गंधर्व .भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों में परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया। इस परिवर्तन यात्रा के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित महा संकल्प रैली में एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। उक्त बातें प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने आज साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि पहली परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से 12 सिंतबर से निकाली गई, वहीं दूसरी यात्रा जशपुर से 15 सितंबर से शुरू कर 300 हजार किलो मीटर की यात्रा पूरी की गई। इस दौरान 83 विधानसभा क्षेत्रों में सभा का आयोजन किया गया। 4 विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया गया। पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों की इस यात्रा में सहभागिता रही। बसरते बारिश में भी लोगों ने परिवर्तन यात्रा को सफल बनाया है। उन्होंने कहाकि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया। भाजपा ने 15 सालों में इस राज्य को संवारा है। वर्तमान की भूपेश सरकार ने राज्य में जमकर घोटाला किया है। कांग्रेस ने नशे का कारोबार बढ़ावा देकर माफिया राज और विकास में रोड़ा डालकर हर वर्ग को परेशान किया है। इस सरकार को उखाड़कर फेंकने का वक्त आया गया है। केन्द्र सरकार की मोदी सरकार ने जो किया है उसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। नारी शक्ति अधिनियम संसद में पारित हुआ। जी-20 की अध्यक्षता ,चंद्रयान-3 को स्थापित मोदी सरकार ने देश में नया कीर्तिमान रचा है। बिलासपुर में आयोजित महा संकल्प रैली में प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक सभा होगी। इसके लिए भारतीय जनता पाटी्र के कार्यकर्ता काम रहे हैं। प्रधानमंत्री के बिलासपुर आगमन की मिनट टू मिनट नहीे आया है। वे रायपुर से बिलासपुर दोपहर दो पहुंचेगे। इस पत्रकार वार्ता के दौरान धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, अमर अग्रवाल, रजनीश सिंह, भूपेन्द्र सवन्नी, कृष्णमूर्ति बांधी, हर्षिता पाण्डेय, शिवरतन शर्मा, रामदेव कुमावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रधानमंत्री के प्रवास दौरान 3 किलोमीटर रेडियस में होगा नो फ्लाइंग जोन, एंटी ड्रोन गन की भी तैनाती
Next post शहर के 14 दुकानों में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पकड़ाया, 12 करोड़ जेवरात व नगदी जब्त
error: Content is protected !!