नवगठित जिला पेण्ड्रा गौरेला मरवाही मुख्यमंत्री की इच्छा शक्ति का प्रतीक : अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर. प्रदेश का 28वां जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के हाथों हुआ। नवगठित जिला सबसे सुन्दर और पर्यटन के दृश्टिकोण से समृद्धि जिला होगा। जिले का निर्माण माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दृढ इच्छाशक्ति और विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में किसान कांग्रेस पद यात्रा के समापन के अवसर पर घोषणा को पूर्ण करने के लिए हुआ है। जो कहा वो किया कि तर्ज पर उन्होने नये जिले की घोषणा की थी जिसका विधिवत उद्घाटन आज हुआ। यह जिला सांस्कृतिक समृद्धि को लेकर आगे बढेगा गढबो नवा छत्तीसगढ की तर्ज पर इस नये जिले को गढबो मरवाही पेण्ड्रा गौरेला जिले केे रूप में विकसित किया जायेगा। उक्त प्रतिक्रिया उद्घाटन समारोह में शामिल रहे प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और सासद प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने दी। अटल श्रीवास्तव के साथ आज बिलासपुर के जिला संगठन पदाधिकारी जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद नायक नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर रामश रण यादव सभापति शेख नजरूद्दीन प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय प्रदे सचिव महेश दुबे आदिवासी नेता इंजी. संत कुमार नेताम तैय्यब हुसैन अकबर खान संदीप शुक्ला विधायक प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला राजेन्द्र साहू विभोर सिंह अरूण सिंह चैहान आदि शामिल हुये। उद्घाटन अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय विशिष्ट अतिथी के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम मंे बिलासपुर से बडी संख्या में जिले के कार्यकर्ता शामिल होने गये थे। उक्त जानकारी देते हुये प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि इस अवसर पर अरपा को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अनेको सौगात की घोषणा की और उद्गम स्थल पर अरपा महोत्सव आयोजन की घोषणा की। वही शाम को कोरबा जिले से अलग कर नवगठित जिले मेें जोडकर वहां के लोगो की मांग को पूरा किया। कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री अपने साथ हेलीकाप्टर से लेकर बिलासपुर पहुंचे । बिलासपुर से दिल्ली रवाना होने के पूर्व उन्होने संगठन और जिला पंचायत सदस्यो को लेकर महामंत्री से महत्वपूर्ण चर्चा की। हेलीपेड पर भी माननीय मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगो से मुलाकात किया।
पर्यवेक्षक करूणा शुक्ला ने कांग्रेसजनों से की रायशुमारी : बिलासपुर जिला पंचायत चुनाव हेतु प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व सांसद करूणा शुक्ला ने बिलासपुर पहुंच कर कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों विधायक प्रत्याशियों एवं जिला पंचायत सदस्यों से मिलकर रायशुमारी की और अध्यक्ष उपाध्यक्ष हेतु सबकी राय जानने का प्रयास किया। कांग्रेस भवन में मिलने वालो में प्रमुख रूप से जगजीत सिंह मक्कड सियाराम कौशिक संतोश कौशिक राजेन्द्र शुक्ला राजेन्द्र साहू विभोर सिंह अभय नारायण राय महेश दुबे शिव बाला कौशिक बिरझे राम सिंगरौैल प्रमुख रहें। जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी के साथ जिले के सभी ब्लाक अध्यक्ष मस्तूरी शंकर यादव तखतपुर घनश्याम शिवहरे बिल्हा विनोद दिवाकर और कोटा आदित्य दिक्षित बेलगहना संदीप शुक्ला सुभाष ठाकुर वही जिला पंचायत सदस्य भी अरूण सिंह चैहान जितेन्द्र पाण्डेय अंकित गौरहा ने भी अलग-अलग पर्यवेक्षक से मुलाकात की। मुलाकात के बाद रायपुर रवाना हो गये। 12 फरवरी को पुनः बिलासपुर पहुंचेगे। अभय नारायण राय ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद पंचायत चुनाव हेतु नियुक्त पर्यवेक्षको ने भी अपने अपने जनपदों में बैठक ली। मरवाही के संदीप शुक्ला ने बैठक लेकर कांग्र्रेस समर्थित जनपद सदस्यों से मुलाकात की। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की जानकारी प्राप्त की। मस्तूरी जनपद पंचायत की बैठक 11 फरवरी को दोपहर 2 बजे मस्तूरी में आयोजित होगी जिसमें षामिल होने पर्यवेक्षक बसंत शर्माऔर महेन्द्र गंगोत्री पहुंचेगे।