May 11, 2024

VIDEO – बसंत शर्मा का जीवन परिचय बताने की जरूरत नहीं, वे मिलनसार थे : भूपेश बघेल

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. डीएलएस महाविद्यालय अशोक नगर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. बसंत शर्मा की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। कालेज परिसर में स्व. बसंत शर्मा के समाधी स्थल में उनकी आदमकद प्रतिमा को स्थापित की गई है। प्रथम पुण्य तिथि पर महाविद्यालय परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बसंत भाई मुझसे उम्र में छोटे थे उनकी मूर्ति का अनावरण करना कठिन है लेकिन करना पड़ा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भावुक लहजों में कहा कि बसंत शर्मा का जीवन परिचय बताने की जरूरत नहीं है। वे मिलनसार थे। संकट के दौर में भी उन्होंने हालातों का जमकर सामना किया। महाविद्यालय में कई बार संकट आया फिर भी वे कभी झुके नहीं, संस्थान को लेकर वे हमेशा जूझते रहे। कोरोना काल में टेलीफोन ही एक जरिया था, हम सबकों नुकसान पहुंचा। जब वे बीमार थे तो मुझे भी जानकारी मिली। एक कारण बना और बसंत भाई हम सबसे बिछड़ गए। वे हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। बिलासपुर के लिये अपूर्णी क्षति है, इसकी पूर्ति नहीं की जा सकती। कार्यक्रम में शामिल हुए बिलासपुर जिले के प्रभारी राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि बसंत शर्मा की उम्र ज्यादा नहीं थी वे हमारे युवा साथी थे। समाज सेवा, शिक्षा क्षेत्र के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी थे उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
स्व. बसंत शर्मा ने अपने पिता दशरथ लाल शर्मा के नाम पर डीएलएस कालेज की शुरूवात 25 साल पहले 1997 में की। पांच एकड़ में फैले महाविद्यालय में कई छात्र-छात्राओं ने अध्ययन किया और ऊंचे पदों पर विराजमान हुए। कालेज संचालन में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन वे डटे रहे। आज के इस गरिमामय कार्यक्रम में बसंत शर्मा की धर्म पत्नी निशा शर्मा के साथ साथ ज्योति शर्मा, पार्थ शर्मा सहित समस्त परिजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक शैलेश पाण्डेय, विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी, विधायक रजनीश सिंह, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, पर्यटन बोर्ड के अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरूद्दीन, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, जफर अली, प्रमोद नायक, अभयनारायण राय सहित भारी संख्या में कालेज के कर्मचारी, अधिकारी व ब्राहम्ण समाज के लोग शामिल हुए।


बसंत शर्मा के नाम पर होगा अशोक नगर मार्ग
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंशा जाहिर की सीपत रोड़ से अशोक नगर जाने वाले मार्ग का नाम स्व. बसंत शर्मा के नाम पर रखा जाये। महापौर रामशरण यादव ने तत्काल इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मैं और बसंत शर्मा नगर निगम में पार्षद हुआ करते थे। बाद में वे नगर निगम में विपक्ष के नेता भी रहे। अशोक नगर मुख्य मार्ग को बसंत शर्मा के नाम से जाना एवं पहचाना जाएगा।

मेयर यादव ने की घोषणा  सीपत रोड़ से डीएलएस कॉलेज तक की सड़क का नाम बंसत शर्मा मार्ग होगा
सीएम के आदेश पर महापौर रामशरण यादव ने सीपत रोड़ से डीएलएस कॉलेज तक पहंुचने वाले मार्ग का नाम स्व. बसंत शर्मा के नाम पर करने की घोषण की महापौर रामशरण यादव ने कहा कि हमने 1995 में पहली बार बिलासपुर नगर निगम में पार्षद बनकर आए स्व. बसंत शर्मा के साथ निगम में काम करने का औसर मिला। आज उनकी पुण्यतिथि पर इस मार्ग का नाम उनके नाम से करने की घोषणा करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित
Next post मोदी सरकार की विफलता का सबूत है कोयला संकट देश में 319 अरब टन कोयला का भंडार : मोहन मरकाम
error: Content is protected !!