नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम बरौदा में जस गीत, झांकी एवं रामलीला का आयोजन

रायपुर. बजरंग नव दुर्गोत्सव समिति एवं रामलीला मंडली के सदस्य भागवत साहू और संदीप यादव जानकारी देते हुए बताया कि  बजरंग नव दुर्गोत्सव समिति एवं रामलीला मंडली और श्रद्धा सुमन नव दुर्गोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में 4 अक्टूबर 2019 शुक्रवार को  देवी जस गीत झांकी कर्मा भवन के पास बस्ती पारा ग्राम बरौदा में आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, धरसींवा पूर्व जनपद अध्यक्ष लोकेश्वरी वर्मा, धरसींवा ब्लॉक अध्यक्ष मंजू वर्मा उपस्थित रहेंगे।
ग्राम बरौदा में 5 दिवसीय रामलीला का आयोजन 
बजरंग नव दुर्गोत्सव समिति एवं रामलीला मंडली के सदस्य भागवत साहू जानकारी दी है कि ग्राम बरौदा में बजरंग नव दुर्गोत्सव समिति एवं रामलीला मंडली द्वारा मनोरंजन भवन दुर्गोत्सव मंच बस्ती पारा बरौदा में 5 दिवसीय रामलीला का भी आयोजन किया गया है।
8 अक्टूबर को विजया दशमी के अवसर पर ग्राम बरौदा में विद्या दायिनी जस झांकी
बजरंग नव दुर्गोत्सव समिति एवं रामलीला मंडली के सदस्य भागवत साहू और संदीप यादव जानकारी दी है कि 8 अक्टूबर 2019 मंगलवार को विजया दशमी के अवसर पर बजरंग नव दुर्गोत्सव समिति एवं रामलीला मंडली और श्रद्धा सुमन नव दुर्गोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में विद्या दायिनी जस झांकी, श्रद्धा सुमन नव दुर्गोत्सव समिति मंच बजरंग पारा ग्राम बरौदा में आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सविता चंद्राकर, धरसींवा जनपद अध्यक्ष बिंदा देवहरे, ग्राम पंचायत बरौदा सरपंच खोमन साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही बजरंग नव दुर्गोत्सव समिति एवं रामलीला मंडली और श्रद्धा सुमन नव दुर्गोत्सव समिति के सदस्य गण रंगीलाल यादव, निरंजन लाल साहू, भागवत साहू, भगत राम साहू, जती राम साहू, बिहारी, नोहर लाल धीवर, श्याम रतन साहू, अशोक साहू, संतोष कुमार, लक्ष्मण साहू, परमा यादव, डेरहा राम, परस राम वर्मा उपस्थित रहेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!