नवरात्र, दशहरा और ईद मिलादुन्नबी को देखते हुए तारबाहर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

बिलासपुर. नवरात्र दशहरा और ईद ए मिलाद जैसे प्रमुख त्योहारों को देखते हुए शांति के व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी ऐतिहात बरतने के लिए तारबहार थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चार बार पुलिस के द्वारा बुलाई गई इस शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया था। बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे नवरात्र दशहरा और ईद ए मिलाद पर्व को देखते हुए तार बहार थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के साथ ही शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग दें। वही सभी जनप्रतिनिधियों व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया गया कि त्योहार के दौरान कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क की अनिवार्यता का पालन करने में पूरी सक्रियता से सजग रहें। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया है कि वे त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में वही सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने तथा मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। पुलिस ने शांति समिति की बैठक में पहुंचे सभी नागरिकों का आभार जताया। बैठक में एस क्वार्टर, रविंद्र सिंह, साईं भास्कर,पिंकू, आशीष, देवेश खत्री, शेख असलम, नईम, तनुज कुमार,कोमल प्रसाद, नवीन मसीह,मोहम्मद सलीम रामकुमार, अभिषेक, प्रेम टंडन,विनोद जवाहर,राजेश साहू, विवेक निर्मलकर, संतोष रजक, पवन ठाकुर, एडवर्ड मसीह एवं स्माइल आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!