नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक प्रशांतअग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ पी शर्मा द्वारा लगातार निर्देश प्राप्त हो रहा था कि लॉकडाउन की स्थिति में भी अवैध काम करने वाले पर नियंत्रण रखा जावे एवं लगातार कार्यवाही को अंजाम दिया जाये जिसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव के मार्गदर्शन में गुरुवार को सिविल लाईन पुलिस को दुरभाष पर सूचना मिली की उस्लापुर के पास एक व्यक्ति नशीली इंजेक्शन रखकर बेचने का प्रयास कर रहा हैं कि सूचना पर थाना द्वारा सिविल लाईन पुलिस की टीम बनाकर रेड करने के लिए भेजा गया जहां सूचना स्थल उस्लापुर पुल के नीचे आरोपी अजय साहनी पिता बाबूलाल साहनी उम्र 28 साल सा0 उस्लापुर अटल आवास निवासी मिला जिसके पास एक थैले में रखा हुआ  नग ऐमपुल नौरफिन नशीली दवा अवैध रूप से मिली जिसका कोई भी संतोश जनक दस्तावेज नही मिला जिस पर घटना स्थल पर ही आरोपी अजय साहनी पिता बाबूलाल साहनी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही में लिया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चूकी हैं आरोपी द्वारा जप्त नशीली ऐमपुल के प्राप्त करने के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं एवं अन्य संबंधित लोगों कर भी सिविल लाईन पुलिस कार्यवाही करेगी अवैध नषीली दवाओं पर एवं उसकी बिक्री अवैध तरीके से करने वालों पर कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी उपनिरीक्षक सी एल गढेवाल प्र0 आर0 चन्द्रकांत डहरिया , आरक्षक तदवीर सिंह , मनोज बघेल, अविनाश पाण्डेय , जय साहू, संजीव जांगडे, डेविड कुमार की अहम भूमिका रही ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!