नशीली दवाओं के साथ तीन आरोपी पकड़ाये, एक आरोपी पकड़ से बाहर

बिलासपुर. सिरगिट्टी पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।वही एक आरोपी अब तक फरार है।सिरगिट्टी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रदीप गोड़ को पकड़ा। प्रदीप गौड़ ने ना केवल अपना जुर्म कबूल किया बल्कि अपने साथियों के राज भी उगल दिए। अपने बयान में उसने कहा कि वह इकबाल उर्फ बाली, राजू मिरी और कल्लू खान के साथ मिलकर नाइट्रा , सिरप जैसी नशीली पदार्थों को खरीदता और बेचता है । उसने ऑनरेक्स सिरप को बेचने और उससे प्राप्त रकम से ही अपना जीवन यापन करने की बात कही । उसने बताया कि उसने कुछ नाइट्रा टेबलेट अपनी मां के घर भी छिपा कर रखे थे ।राजू मिरी के साथ मिलकर वन एक्स सिरप का सौदा करने की बात भी प्रदीप गौड़ ने स्वीकार कर ली। प्रदीप गौड़ से मिली जानकारियों के आधार पर जब हमराह टीम ने उसके मकान में छापा मारा तो वहां नाइट्रा टेबलेट और अन्य नशीले पदार्थ बरामद हुए। प्रदीप गौर ने आवास पारा देवार मोहल्ला सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित घर में एक काले लेडीस बैग में 220 नग नाइट्रोजन टेबलेट और घर के शेड में ₹6000 छुपा कर रखे थे । जब पुलिस प्रदीप गौड़ की सास के पास पहुंची तो वहां उसे 2040 नग नाइट्रस जैपम टेबलेट मिले । वही एक और आरोपी इकबाल उर्फ बाली की निशानदेही पर बस स्टैंड के पीछे एक कबाड़ बस की डिक्की में छुपा कर रखे गए प्लास्टिक बोरे में 63 नग वनरैक्स सिरप पुलिस ने बरामद की। इस मामले में 2060 नग नाइट्राजैपम टेबलेट ,63 नग वनरैक्स सिरप और 6000 नगद के साथ घटना में इस्तेमाल होने वाला मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जप्त कर लिया है । इस मामले में पुलिस ने प्रदीप गौड़, इकबाल खान और राजू मिरी को गिरफ्तार किया है।