April 26, 2024

छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 क्षेत्रवासियों के लिए मेडिकल जांच का सुनहरा अवसर
बिलासपुर.  जिले के ग्राम लखराम के हाई स्कूल में पहली बार 30 से भी अधिक अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन रोटरी क्लब युनाईटेड एवं फिल ग्रुप द्वारा आज 7 मई रविवार को सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक  किया जाएगा l
आज 7 मई रविवार को ग्राम लखराम में, रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर युनाईटेड एवं फिल ग्रुप  के संचालक प्रवीण झा के  संयुक्त तत्वधान में सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत नि:शुल्क मेगा मेडीकल कैम्प लगाया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर शहर के अनुभवी  डॉक्टरों की जंबो टीम द्वारा अधिकाधिक मरीजों की निशुल्क प्रारंभिक जाँच की जायेगी।
इस मेडिकल कैम्प में अलग-अलग समूह बनाये गये हैं, जिसमें मेडिसिन विभाग से डॉ. मनोज राय (अपोलो), डाॅ. रमन केशरवानी, डॉ. शैलेष साहू, डाॅ. पल्लवी जैन, डॉ. हरि रेड्डी, डॉ. रामकृष्ण, डॉ. देवरथ गुप्ता, गेस्ट्रो विभाग में डॉ. देवेन्द्र सिंग (अपोलो), डॉ. महेश, डॉ. आर.डी. मििर, कार्डियोलॉजी विभाग से डॉ. राजीव लोचन भांजा (अपोलो), डॉ. चाहत पटेल, छाती रोग विभाग से- डॉ. दीपक गुप्ता (अपोलो), डॉ. अंकित श्रीवास्तव, स्त्री रोग विभाग में डॉ. कविता बब्बर, डॉ. मंजु कुमारी, डॉ. रिचा अग्रवाल, डॉ. धारा, आर्थोपेडिक विभाग में डॉ. प्रदीप महाराणा, डॉ. वैभव पटेल, डॉ. सत्यजीत बेहुरा, डॉ. सुनील केडिया (अपोलो), डॉ. वरूण सिंग, डाॅ. उदित यदु, एवं रेडियोलॉजी विभाग में डॉ. मुकुल श्रीवास्वत (अपोलो), डॉ. अमित वर्मा एवं अन्य डॉक्टर भी उपस्थित रहेंगे।
 रोटरी क्लब युनाइटेड के  सदस्य श्री मुकेश अग्रवाल को प्रोग्राम कोऑर्डीनेटर बनाया गया हैं और श्रीमती बबीता वर्मा, सरपंच, ग्राम लखराम द्वारा मरीजों का पूर्व पंजीयन एवं स्थानीय व्यवस्था में सहयोग कर रही है। फिल ग्रुप के  संचालक  प्रवीण झा कार्यक्रम स्थल पर स्वयं रह कर  हर संभव सहयाेग करेंगे l
रोटरी क्लब युनाइटेड के सदस्य अध्यक्ष श्री पीयुष गुप्ता, सचिव डॉ. किरनपाल चावला, कोषाध्यक्ष  रौनक साव, विनोद पाण्डेय,  विकास केजरीवाल,  विनोद मित्तल, संजय दुआ, गुरमीत सिंग अरोरा,  संदीप केडिया, शैलेष मित्तल एवं अन्य सदस्यों द्वारा  कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया जा रहा है। फिल ग्रुप के संचालक प्रवीण झा ने क्षेत्रवासियों से अनुभवी डॉक्टरों द्वारा अपने स्वास्थ्य का जांच कराने के लिए विशेष आग्रह किया है ताकि क्षेत्र वासी स्वस्थ रहें l
मेडिकल कैम्प में सभी समूह के अनुभवी डॉक्टर होने के कारण मरीजों की भारी भीड़ होगा इसलिए असुविधा से बचने के लिए सुबह जल्दी पहुंचकर सबसे पहले पंजीयन जरूर करावे। nशिविर का स्थान: लखराम, हाई स्कूल, समय प्रात: 08.00 बजे से 12.30 बजे दोपहर तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post देर रात बर्थडे पार्टी के नाम पर हुल्लड़ बाजी करने वाले 10 युवकों के खिलाफ की गई कार्रवाई
Next post टिकरापारा बरफ फैक्ट्री के पास दबिश देकर कोतवाली पुलिस ने 9 जुआरियों को पकड़ा
error: Content is protected !!