नशीली दवाओं के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर.प्रतिबंधित कफ सिरप का परिवहन करते सकरी पुलिस ने गाड़ी सहित तीन आरोपियों को सोमवार को धर-दबोचा पुलिस मामले में एनडीपीएस के तहत कार्यवाही करने जुटी हुई है,मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक सकरी पुलिस को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रक में कफ सिरफ जोकि की तरफ से बिलासपुर की तरफ से सकरी आ रही है,जिस पर सकरी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर जोकि मोड़ के पास ट्रक क्रमांक सी जी 10 वाय 6673 में चालक सहित तीन लोग सवार थे तस्दीक जांच करने पर गाड़ी के अंदर दवा भरी हुई थी बारीकी से जांच करने पर आरोपी हरिशंकर तिवारी पिता लक्ष्मी शंकर उम्र 60 वर्ष निवासी सराय राजपूतानी जिला भदोही यूपी ,प्रताप सिंह राणा पिता राम सिंह उम्र 20 वर्ष इमलीभांठा बंधवापारा बिलासपुर सरकंडा एव सोहेल खान पिता मंजूर खान उम्र 22 वर्ष उषा टावर के पास जरहाभाठा ट्रक में मिले। तलाशी लेनेपर ट्रक के अंदर 7 बॉक्स और एक बोरी में 1100 नग ओनरेक्स कफ सिरफ जो प्रतिबंधित है का परिवहन किया जा रहा था।पूछताछ में उन्होंने प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध परिवहन की बात स्वीकारी जिस पर सकरी पुलिस एनडीपीएस के तहत कार्यवाही करने जुटी हुई है। कार्यवाही में सकरी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार यादव,एसआई मनोज पटेल,प्रधान आरक्षक अशोक चौरसिया सहित थाना स्टाफ उपस्थित था।