May 17, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

अनुकंपा नियुक्ति के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित : जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर द्वारा राहुल यादव और श्रीमती शैल कुमारी साहू की अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन पर दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है। इन दोनों आवेदकों के संबंध में यदि किसी को दावा, आपत्ति या शिकायत हो तो वे एक सप्ताह के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपना लिखित दावा प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत कर सकते है। गौरतलब है कि श्री राहुल यादव के पिता स्व. श्री अमर सिंह यादव विकासखण्ड बिल्हा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नगपुरा में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे तथा श्रीमती शैल कुमारी साहू के पिता स्व. श्री रूपचंद साहू विकासखण्ड मस्तूरी के शासकीय प्राथमिक शाला लोढ़ाबोर में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। शिकायत बंद लिफाफा में या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पुरानी कम्पोजिट भवन के कक्ष क्र. 25 में प्रेषित कर सकते है। समय-सीमा में प्राप्त शिकायतों एवं आपित्तयों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

छत्तीसगढ़ तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड में बिलासपुर संभाग हेतु सुश्री ऐलिना जैकब का मनोनयन : राज्य शासन के आदेशानुसार तृतीय लिंग के व्यक्तियों के कल्याण के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय कर विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए गठित तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड के बिन्दु क्रमांक 19 के संबंध में तृतीय लिंग वर्ग एवं स्वयं सेवी संस्था से पांच सदस्यों को मनोनीत किया गया है। छत्तीसगढ़ तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड में बिलासपुर संभाग हेतु जिले से सुश्री ऐलिना जैकब, तृतीय लिंग वर्ग प्रतिनिधि को मनोनित किया है।

जोन स्तरीय 6 दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तीसरे चरण का आयोजन विकासखंड स्तर पर 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होगा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने ओलंपिक से संबद्ध जिला एवं अनुभाग स्तरीय अधिकारियों को तीसरे चरण की खेल-कूद प्रतियोगिता के लिए संम्पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।      उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोस्ताहित करने के लिए गांव स्तर से प्रदेश स्तर तक छह चरणों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसढ़िया ओलंपिक में 14 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। इनमें गिल्लीडंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल है। ओलंपिक का पहला चरण राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 6 से 11 अक्टूबर तक और दूसरा चरण में जोन स्तर (8 क्लब को मिलाकर 1 जोन) पर 15 से 20 अक्टूबर तक पूर्ण हो गया है। दूसरे चरण के समापन दिवस पर आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।

धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना – जिले में 5 लाख से अधिक जरूरतमंदों को आधे से भी कम कीमत पर मिली दवाईयां : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जरूरतमंद लोगों को उच्चगुणवत्ता की जेनेरिक दवाईयां रियायती दर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 20 अक्टूबर 2021 को धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की शुरूआत की थी। आज इस योजना को एक वर्ष पूरे हो चुके है। महंगी होती स्वास्थ्य सेवाओं के बीच यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। बिलासपुर जिले में 10 स्थानों पर धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है। बिलासपुर शहर में 4 जगहों पर नूतन चौक, मंगला चौक, सिम्स अस्पताल परिसर, जिला अस्पताल परिसर में धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित है। इसी प्रकार 2 नगर पालिका तखतपुर, रतनपुर और 4 नगर पंचायत बिल्हा, कोटा, बोदरी और मल्हार में मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है। इन मेडिकल स्टोर से अब तक 5 लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित हो चुके है। जरूरतमंद हितग्राहियों को 15 करोड़ 89 लाख एमआरपी मूल्य की दवाईयां 65 प्रतिशत छूट के उपरांत केवल 5 करोड़ 63 लाख रूपये में उपलब्ध कराई गई। जिससे उपभोक्ताओं को 10 करोड़ रूपये से अधिक की राशि बचत हुई है। मंहगी होती स्वास्थ्य सेवा के दौर में यह योजना गरीबों के
श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सस्ती जेनेरिक दवाईयां लेने लोगों की भीड़ लगी रहती है। श्री दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि वे विगत चार माह से धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से दवाई ले रहे है। उन्हें यहां 65 प्रतिशत की छूट मिल रही है। उन्होंने आगे बताया कि दवाई की गुणवत्ता बहुत अच्छी है।  इस योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महंगी होती स्वास्थ्य सेवा के दौर में यह योजना हम जैसे गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है।  इसी प्रकार नूतन चौक स्थित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवाई लेने आए रिटायर्ड कर्मचारी श्री श्रवण कुमार शर्मा ने कहा कि यह योजना बहुत महत्वपूर्ण है। इस योजना से गरीब लोगों को बहुत राहत मिली है। सरकंडा निवासी श्री केशव राव ने बताया कि वे हार्ट के मरीज है, अब उन्हें यहां रियायती दर पर दवा मिल रही है। यह योजना शुरू करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश  बघेल को धन्यवाद दिया।  सरकंडा निवासी श्री दीपक कुमार ने बताया कि वे उन्हें एक हजार रुपए की दवा 500 रूपए में मिली है। अब वे इस मेडिकल स्टोर से ही दवाईयां खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के मध्य में यह दुकान शुरू करने से लोगों केा काफी राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि रियायती दर पर दवा मिलने से हमारे पैसों की बचत हो रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा पूरी संवेदनशीलता के साथ गरीब व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है।

जिले में अब तक 1502.3 मि.मी. औसत बारिश दर्ज :बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 1502.3 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 1151 मि.मी. से 351.3 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1786.6 मि.मी. सीपत तहसील में और सबसे कम बारिश 1145.1 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 1696 मि.मी., बिल्हा में 1381.4 मि.मी., मस्तूरी में 1442.8 मि.मी., तखतपुर में 1642 मि.मी., कोटा में 1581.4 मि.मी., बोदरी में 1515.1 मि.मी.,बेलगहना में 1330.4 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्पीकर डॉ. महंत व कोरबा सांसद ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को दी बधाई
Next post हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
error: Content is protected !!