नशे में धुत प्रवासी भारतीय ने जॉगर महिला का किया यौन शोषण, कोर्ट में सुनवाई


दुबई. एक प्रवासी भारतीय ने भारत को विदेश की धरती पर शर्मसार किया है. 41 वर्षीय इस प्रवासी भारतीय ने दुबई (Dubai) में एक जॉगर महिला (Jogger woman) का उस समय यौन शोषण किया, जब वह अपने घर के पास कसरत (exercise) कर रही थी. इस मामले की अदालत में सुनवाई हुई. यह घटना जून की है जब महिला अपने घर के पास जॉगिंग कर रही थी.

रविवार को दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस (Dubai Court of First Instance) में सुनवाई के दौरान पता चला कि दुबई पुलिस के कमांड रूम को एक घटना के बारे में कॉल आया था और जब दो पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तब पीड़ित महिला रो रही थी. पुलिसकर्मियों में से एक ने कहा, ‘वह घबराई हुई थी. उसने हमें बताया कि वह व्यायाम कर रही थी, तभी आरोपी उसके पास पहुंचा और उससे कहा कि वह बहुत सुंदर है. इसके बाद उसने उसे छुआ और वहां से भाग गया.’

पीड़िता द्वारा आरोपी की पहचान करने के बाद दुबई पुलिस ने 41 वर्षीय भारतीय प्रवासी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया, ‘वह माफी मांग रहा था, लेकिन हमने देखा कि वह नशे में था.’ दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने उस पर यौन शोषण और शराब के अवैध सेवन का आरोप लगाया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!