नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में शुरू हुआ बुधवारी बाजार
बिलासपुर. रेलवे परिसर में लगातार लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बुधवारी बाजार को नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट खेल मैदान में व्यवस्थित कराया गया है.बाजार में पहले ही दिन अव्यवस्था का आलम रहा लोगों ने सोशल डिस्टेंस का जमकर मखौल उड़ाया रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने व्यवस्था दुरुस्त करने का हवाला देते रहे। नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में गुरुवार से शुरू हुए बाजार में पहले ही दिन अव्यवस्था अपने चरम पर रही। लोग सब्जी लेने तो आते रहे लेकिन सोशल डिस्टेंस इन का पालन करने में किसी को भी कोई दिलचस्पी दिखाई नहीं दी आलम यह रहा कि लोग बेतरकीब लगे बाजार में सब्जी खरीदने लोग टूट पड़े। बाजार में रेलवे सुरक्षा बल जवान व्यवस्था बनाने में लगे रहे। बुधवारी बाजार का स्थान परिवर्तन कर नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में व्यवस्था बनाने में रेलवे इंजीनियर विभाग व आरपीएफ के जवान लगे रहे लेकिन व्यपारियो का कहना था कि सभी ने बुधवार को दुकान लगाई थी लेकिन उन्हें स्थान परिवर्तन की सूचना नही थी. बुधवारी बाजार को नार्थ ईस्ट खेल मैदान में लगाने की जानकारी पुलिस के जवानों को भी नहीं थी। अचानक भीड़ देख रेलवे कर्मचारियो को रोक कर पूछताछ करती रही.